जालंधर|एयरपोर्ट अथारिटी ऑफ इंडिया के ‘प्रदीप्ति’ इंटर्नशिप प्रोग्राम के तहत आदमपुर एयरपोर्ट की तरफ से रियात बाहरा यूनिवर्सिटी के बीच एमओयू साइन किया गया है, जिससे स्टूडेंट्स को एयरपोर्ट संबंधी जानकारी दी जाएगी। अमित कुमार ऑफिशिएटिंग आदमपुर एयरपोर्ट डायरेक्टर और यूनिवर्सिटी अधिकारियों की तरफ से दस्तावेज साइन किए गए। इससे पहले एनआईटी जालंधर और पंजाब एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग कॉलेज, पटियाला के छात्र भी आदमपुर हवाई अड्डे पर इंटर्नशिप प्रोग्राम पूरा कर चुके है। “प्रदीप्ति” इंटर्नशिप प्रोग्राम की घोषणा दिनांक 10.05.2024 को अध्यक्ष भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने की थी। “प्रदीप्ति” इंटर्नशिप प्रोग्राम का उद्देश्य छात्रों के हितों को आगे बढ़ाने के लिए उनमें जुनून जगाने के अलावा विशेष रूप से हवाई अड्डों और बड़े पैमाने पर विमानन उद्योग के कामकाज का प्रत्यक्ष अनुभव देना है। इस पहल का उद्देश्य छात्रों को उनकी रुचि के क्षेत्र का पता लगाने के लिए लाना है, उन्हें हवाई अड्डों पर परियोजना कार्यान्वयन में भागीदारी के माध्यम से उद्योग का अनुभव प्रदान करना है। वर्तमान में आदमपुर एयरपोर्ट से प्रतिदिन हिंडन (उत्तर प्रदेश), नांदेड़ (महाराष्ट्र), बैंगलोर (कर्नाटक) एवं मुंबई के लिए विमान सेवा उपलब्ध है। आदमपुर एयरपोर्ट से एम्सटर्डम और मैनचेस्टर की कनेक्टिंग फ्लाइट की सुविधा भी उपलब्ध है।
आदमपुर एयरपोर्ट और यूनिवर्सिटी के बीच एमओयू साइन
1
previous post