आधी रात थाने में कुंडी लगाकर छिपा ASI का परिवार:VIDEO, बेटी संग मारपीट की शिकायत दर्ज कराने आए थे, खुद पर हुई FIR

by Carbonmedia
()

हरियाणा के यमुनानगर जिले के जगाधरी सिटी थाने में एक रिटायर्ड RPF ASI और उनका परिवार थाने के एक कमरे में आधी रात को डेढ़ से दो घंटे तक कुंडी लगाकर छिपा रहा। यह परिवार अपनी बेटी के साथ हुई मारपीट की शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंचा था, लेकिन वहां मौजूद बेटी के ससुराल वालों ने कथित तौर पर थाने में भी झगड़ा व हाथापाई करने की कोशिश की। घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसे कमरे में मौजूद रिटायर्ड ASI की बेटी ने ही रिकॉर्ड किया है। इस वीडियो में ASI और उनके तीन बेटे कमरे का दरवाजा कसकर पकड़े हुए नजर आ रहे हैं, ताकि ससुराल वाले अंदर न आ सकें। वीडियो में उनकी एक साल की पोती के रोने की आवाज भी सुनाई दे रही है। वीडियो में कहा: जान बचाने के लिए छुपे हैं वीडियो में बेटी बोल रही है कि हम अपनी जान बचाने के लिए यहां पर छुपे हुए हैं। उसके ससुराल वाले पुलिस पर इस कदर हावी हो चुके हैं कि अपनी जान बचाने के लिए उन्हें थाने के अंदर होते हुए भी कमरे छिपना पड़ रहा है। एक से डेढ़ घंटा कमरे में खुद को बंद रखने के बाद उन्होंने करीब एक बजे कुंडी खोली और फिर पुलिस उन्हें कमरे से बाहर लेकर आई। एएसआई के परिवार का कहना है कि बेटी के ससुराल वाले थाने के बाहर काफी लड़कों को लेकर खड़े हैं। ऐसे में वह अभी थाने से बाहर नहीं जा सकते। ऐसे में पुलिस द्वारा सुबह छह बजे उन्हें अपनी गाड़ी में ही थाने से बाहर मेडिकल के लिए भेजा गया। एएसआई की टीचर बेटी ने सौंपी शिकायत इस मामले में रामनगर निवासी रिटायर्ड एएसआई बलवान सिंह की बेटी उर्मिला जोकि हरनौली के सरकारी स्कूल में टीचर है ने एसपी को शिकायत सौंपी हैं। उसने कहा कि वह सोमवार की रात ससुराल वालों द्वारा मारपीट के संदर्भ में शिकायत दर्ज कराने अपने पिता, तीन भाई व एक बहन के साथ जगाधरी सिटी थाना में शिकायत दर्ज करने के लिए आई थी। उसके ससुराल वाले भी थाने में आए हुए थे। यहां पर उसके पति ललित, उसके पिता जोगिंद्र व माता ने थाने में ही पुलिस के सामने उसे व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। इतना ही नहीं थाने में भी आरोपी उनके ऊपर हमला करने की फिराक में रहे। थाने में कमरे के दरवाजे पर लातें मारते रहे आरोपी ऐसे हालात में उन्होंने अपनी जान बचाने के लिए एसएचओ से गुहार लगाई। इस दौरान एसएचओ ने मौके की नजाकत को समझते हुए थाने के एक कमरे में अंदर से बंद करके बैठने के लिए कहा। इसके बाद थोड़ी-थोड़ी देर बाद उसके ससुराल वाले दरवाजे को जोर-जोर से लातें मारने लगे, जिस वजह से वह सुबह तक वहीं बंद रहे। उर्मिला ने बताया कि उन्होंने अपनी जान बचाने के लिए एसएचओ से कई बार पुलिस को साथ भेजकर मेडिकल करवाले के लिए रिक्वेस्ट की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। पुलिस स्टाफ बार-बार कहता रहा कि उन्हें खुद ही अपना मेडिकल कराना होगा। सुबह पीसीआर से गाड़ी से अस्पताल मेडिकल के लिए लेकर गए अंत में सुबह एसएचओ ने कहा कि पीसीआर की गाड़ी स्टाफ के साथ उन्हें जगाधरी अस्पताल छोड़ देगी। उर्मिला ने कहा कि मंगलवार शाम तक वह मेडिकल के लिए कभी सिविल जगाधरी तो कभी सिविल यमुनानगर अस्पताल में भटकती रही, लेकिन अब तक उसका मेडिकल नहीं हुआ है। उर्मिला ने आरोप लगाया कि उसके ससुर एसएचओ रिटायर्ड हैं , जिस वजह से पुलिस मामले में कार्रवाई नहीं कर रही है। ससुराल पक्ष आया सामने, बहु की SI बहन सहित परिवार पर आरोप वहीं मामले में दूसरे पक्ष ससुराल वालों ने भी बहु के मायके वालों पर मारपीट करने के आरोप लगाते हुए शिकायत सौंपी है, जिस पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। शिकायत में उर्मिला की सास सत्संग विहार निवासी कांता देवी ने बताया है कि उसने 2023 में अपने बेटे ललित की शादी उर्मिला से की थी। उर्मिला हरनौली के सरकारी स्कूल में टीचर है। उर्मिला का बड़ा जीजा दिल्ली में रहता है और उसकी पत्नी निर्मला दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर है। ये दोनों जब भी उर्मिला से बात करते हैं तो उनके घर में झगड़ा शुरू हो जाता है। रविवार को उसकी पोती का जन्मदिन मनाया था। अगले दिन सोमवार को उसकी बड़ी बेटी अनु के बेटे जन्मदिन था, जिसके लिए उसने सभी को इनवाइट किया था। सास बोली: बहु ने घर पर कर रखा था क्लेश उसने अपने बेटे ललित व बहू उर्मिला को कहा कि जन्मदिन पर जाना है। ऐसे में उर्मिला ने ललित को कहा कि दिल्ली में रह रहे उसके रिश्तेदार के घर पर भी भजन है अगर तुम उस प्रोग्राम मे जाओगे तभी वह इस जन्मदिन में जाएगी। इस बात को लेकर उर्मिला गाली गलौज करने लगी। उन्होंने कहा कि झगड़ा मत करो। वह उनके डेडी के साथ चली जाएगी। रात को जब प्रोग्राम से निपटकर वह घर आए तो उर्मिला ने बेटे के साथ क्लेश किया हुआ था। जब क्लेश ज्यादा बढ़ गया तो उसके पति ने उर्मिला के पिता को फोन आने को कहा। दोनाें पक्षों ने बुलाई डायल 112 इसी दौरान उसका बेटा ललित ज्यादा क्लेश होने के कारण मरने के लिए एक्टिवा पर चल गया और उन्होंने 112 पर कॉल कर पुलिस बुलाई। इसी दौरान उर्मिला ने भी डायल 112 पर हमारे खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी। मौके पर दो ईवीआर आ गईं। इसी दौरान उर्मिला का पिता बलवंत सिंह उसके बेटे बलराम बाल, श्याम बाल रूप वह इसकी लड़की निर्मला जो दिल्ली पुलिस में एसआई है घर पर आ गई। उन्होंने उसके पति व बेटे के साथ मारपीट की। घर के दरवाजे तोड़े तथा उर्मिला सारे जेवरात अपने साथ ले गई। इस दौरान उसका बेटा भी घर आ गया था। आरोपियों ने उन सबके साथ पुलिस के सामने मारपीट की। आरोपी अपनी पर्सनल कार में वहां से भाग गए, जबकि पुलिस वाले उन्हें रोकते रह गए। उसके बाद वे थाने पहुंचे और पुलिस को अपनी शिकायत दर्ज कराई। कमरे में लगाई कुंडी, थोड़ी देर में बाहर आए: थाना प्रभारी मामले में जगाधरी सिटी थाना प्रभारी रविंद्र सिंह का कहना है उनके पास सूचना आई थी सत्संग विहार में दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया है। मौके पर दो ईवीआर गई थीं जो दोनों पक्षों को थाने लेकर आ गई। दोनों पक्षों के काफी लोग थे। ऐसे में हमने दोनों पक्षों को अलग-अलग बैठाया था। एक पक्ष बाहर बैठा हुआ था और एक पक्ष अंदर कमरे में बैठाया था। ऐसे में कमरे में बैठे पक्ष ने अंदर से कुंडी लगा ली। उनके साथ थाने में दूसरे पक्ष द्वारा किसी प्रकार की मारपीट नहीं हुई थी। थोड़ी देर बाद वे कमरे से बाहर आ गए थे मामले में दोनों पक्षों की ओर से शिकायत प्राप्त हुई है। ससुराल पक्ष की प्राप्त शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं दूसरे पक्ष मायके की ओर से भी अभी शिकायत आई हुई है, जिसकी जांच चल रही है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment