हिमाचल के कुल्लू में आनी विधानसभा क्षेत्र से विधायक लोकेंद्र कुमार ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से नई दिल्ली में मुलाकात की। यह मुलाकात राज्यसभा सांसद डॉ. सिकंदर कुमार के नेतृत्व में हुई। इस दौरान MLA ने एनएच 305 पर जलोड़ी टनल परियोजना के लिए केंद्र सरकार द्वारा 1452 करोड़ रुपए की स्वीकृति पर केंद्रीय मंत्री का आभार व्यक्त किया। विधायक लोकेंद्र कुमार ने कहा कि यह सुरंग परियोजना आनी, निरमण्ड और कुल्लू क्षेत्रों के पर्यटन और परिवहन में महत्वपूर्ण बदलाव लाएगी। इससे क्षेत्रीय विकास को नई गति मिलेगी। इस अवसर पर विधायक ने क्षेत्र की तीन अन्य प्रमुख परियोजनाओं के लिए भी सहयोग मांगा। पहली मांग लुहरी-नोर सड़क के विस्तारीकरण को केंद्रीय सड़क निधि (सीआरएफ) के तहत शामिल करने की थी। दूसरी मांग सैंज-लुहरी-औट राष्ट्रीय उच्च मार्ग (एनएच-305) को प्राथमिकता में रखते हुए इसे शीघ्र चौड़ा करने के लिए धन के प्रावधान की थी। तीसरी मांग जलोड़ी दर्रा से रघुपुरगढ़ एवं बागासराहन से बशलेऊ जोत तक दो रोपवे परियोजनाएं शुरू करने की थी। विधायक ने इन मांगों को लेकर केंद्रीय मंत्री को एक औपचारिक पत्र भी सौंपा। पत्र में उन्होंने आनी क्षेत्र की कठिन भौगोलिक परिस्थितियों और पर्यटन क्षमता को ध्यान में रखते हुए दो रोपवे परियोजनाओं को मंजूरी देने की अपील की। उन्होंने बताया कि रघुपुरगढ़ और बशलेऊ जोत जैसे रमणीय स्थल सड़क सुविधा के अभाव में अभी तक मुख्यधारा पर्यटन से वंचित हैं। लोकेंद्र कुमार ने कहा कि इन परियोजनाओं से न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे। इससे क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। उन्होंने आशा जताई कि केंद्रीय मंत्री गडकरी के सहयोग से ये बहुप्रतीक्षित योजनाएं जल्द धरातल पर उतरेंगी।
आनी MLA लोकेंद्र की केंद्रीय मंत्री गडकरी से मुलाकात:जलोड़ी टनल के लिए 1452 करोड़ रुपए की स्वीकृति पर जताया आभार
1