शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने राज्यसभा में बीजेपी नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि इनको पंडित नेहरू की बहुत याद आती है. ये लोग भूतकाल में बहुत घूमते हैं. हालात ऐसे हैं कि पंडित नेहरू सोने भी नहीं देते और जीने भी नहीं देते.
राउत ने कहा, ‘हमें पंडित नेहरू के अलावा सरदार पटेल (सरदार वल्लभभाई पटेल) की भी याद आती है. मैं कहना चाहता हूं कि नेहरू तो महान थे ही, लेकिन सरदार पटेल को हमने प्रधानमंत्री न बनाकर एक ऐतिहासिक भूल की है, क्योंकि पंडित नेहरू बहुत ही लोकतांत्रिक शख्स थे और सरदार पटेल लौह पुरुष थे.’
अगर सरदार पटेल PM होते तो आप देश में नहीं होते: संजय राउत
उन्होंने कहा, ‘सरदार पटेल ऐसे नेता थे जिन्होंने पहली बार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर प्रतिबंध लगाया था. अगर सरदार पटेल और 10 सालों तक जीवित रहते, तो ये सभी (सत्ता पक्ष के लोग) आज सामने दिखते भी नहीं. सरदार पटेल आरएसएस पर आजीवन प्रतिबंध लगा देते, उनकी जड़ें ही उखाड़ देते. इसलिए आप लोगों को पंडित नेहरू का आभार मानना चाहिए कि आप पंडित नेहरू की वजह से ही यहां पर बैठे हैं, देश पर राज कर रहे हैं, ये नेहरू की ही मेहरबानी है. अगर सरदार पटेल प्रधानमंत्री होते, तो आज सत्ता में तो क्या देश में नहीं दिखते, आपको उखाड़ कर फेंक देते.’
पहलगाम में हमला कैसे हुआ, सरकार ये नहीं बता पा रही: संजय राउत
संजय राउत ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, “22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हो गया और ये कैसे हुआ ये केंद्र सरकार अब नहीं बता पा रही है. पूरा कश्मीर केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन है, धारा 370 हटाने के बाद जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बना दिया गया, वहां की पुलिस गृह मंत्रालय के आदेश का पालन करती है, पूरे कश्मीर में आर्म्ड फोर्स एक्ट लगा दिया है, वहां के उपराज्यपाल भी आपके हैं, फिर भी वहां आतंकी हमला हुआ और आतंकवादी आसानी से निकल गए. उपराज्यपाल ने इस बात की स्वीकार किया है कि चूक हुई है, तो जब सुरक्षा में चूक हो गई है, 26 महिलाओं की मांग उजाड़ दी गई है तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा और इस्तीफा कौन देगा?”
यह भी पढ़ेंः ‘जब तक पी चिदंबरम गृहमंत्री थे तब तक अफजल गुरु को फांसी नहीं हुई’, राज्यसभा में अमित शाह का बड़ा अटैक
‘आपको पंडित नेहरू को धन्यवाद देना चाहिए क्योंकि…’, संजय राउत ने संसद में BJP के लिए ऐसा क्यों कहा?
1