लुधियाना| आत्म नगर विधानसभा हलके से शिरोमणि अकाली दल के हलका इंचार्ज जगबीर सिंह सोखी ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर वाहनों पर प्राउड टू बी अकाली स्टिकर लगाकर पार्टी के लिए जन समर्थन की मुहिम चलाई। इस मौके पर उन्होंने कहा कि लोग अब आम आदमी पार्टी और कांग्रेस से निराश हो चुके हैं और दोबारा अकाली दल के कार्यों को याद कर रहे हैं। सोखी ने बताया कि लोग खुद अपनी गाड़ियां लेकर उनके पास आ रहे हैं और अकाली स्टिकर लगवाकर गर्व महसूस कर रहे हैं। पहले लोग सत्ता में बैठी सरकारों के डर से किसी अन्य पार्टी का खुलकर समर्थन नहीं करते थे, लेकिन अब माहौल बदल गया है। पार्टी संरक्षक बादल की सरकार ने जो ऐतिहासिक योजनाएं चलाईं, उन्हें बाद की सरकारें न तो चला पाईं और न ही कोई नई सुविधा दे सकीं। सोखी ने दावा किया कि अब लोग समझ गए हैं कि बाहरी पार्टियां पंजाब का भला नहीं कर सकतीं। ऐसे में 2027 में दोबारा अकाली दल की सरकार बनाने के लिए लोग अभी से कमर कस चुके हैं।
आप और कांग्रेस से निराश हो चुके लोग: सोखी
1