लुधियाना| हलका वेस्ट में होने वाले उपचुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के नेता कमलजीत सिंह कड़वल ने दो पूर्व पार्षदों गुरप्रीत सिंह गोपी गिल और रंजीत सिंह उब्बी के साथ कांग्रेस का हाथ थाम लिया। तीनों नेताओं का कांग्रेस में औपचारिक स्वागत पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की अध्यक्षता में एक समारोह में हुआ। इस मौके पर कांग्रेस प्रत्याशी भारत भूषण आशू, पूर्व मंत्री राणा गुरजीत सिंह, सुंदर शाम अरोड़ा, पूर्व सांसद मोहम्मद सादिक, पूर्व विधायक रमणजीत सिंह सिक्की, परविंदर पिंकी, डॉ. राजकुमार वर्का और मदन लाल जलालपुर समेत कई नेता मौजूद थे। चन्नी ने कहा कि आमतौर पर उपचुनावों में विपक्ष सत्ताधारी दल में शामिल होता है, लेकिन इस बार उल्टा हो रहा है, जो आप की नाकामी और कांग्रेस की वापसी का संकेत है। राणा गुरजीत ने दावा किया कि आने वाले दिनों में और भी नेता कांग्रेस में शामिल होंगे। वहीं, कांग्रेस नेता सिमरजीत बैंस ने हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए कमलजीत सिंह कड़वल की वापसी पर सवाल उठाते हुए इसे पार्टी प्रोटोकॉल का उल्लंघन बताया है। बैंस ने आरोप लगाया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर राजा वड़िंग को इस जॉइनिंग की जानकारी तक नहीं थी।
आप नेता कमलजीत सिंह कड़वल कांग्रेस में शामिल
5