4
अमृतसर| वरिष्ठ भाजपा नेता राजिंदर मोहन सिंह छीना ने आज पंजाब की आप सरकार पर गलत सोच तथा गलत ढंग के तहत लागू की गई लैंड पूलिंग नीति पर निशाना साधते हुए कहा कि यह प्रदेश के किसानों से हजारों एकड़ खेती बड़ी जमीन हड़पने के लिए लागू की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पंजाब के किसानों से जमीन कब्जा कर लैंड व रियल एस्टेट माफिया को सौंप कर अन्नदाता को बर्बाद करने पर तुली हुई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा 75000 एकड़ से अधिक जमीन कब्जाई जा रही है।