भास्कर न्यूज | जालंधर शनिवार शाम 5 बजे से लेकर 6.30 बजे तक सियासी माहौल गर्माया रहा। भारतीय जनता पार्टी ने एक दिन पहले सीएम भगवंत मान द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी पर की गई टिप्पणी के खिलाफ पुतला फूंकने की घोषणा की गई थी। इसके तहत प्रभु श्री राम चौक में शाम 5 बजे धरना देने भाजपा लीडरशिप पहुंची। जबकि इसी दौरान आम आदमी पार्टी के वर्करों ने भी धरना देकर भाजपा वर्करों को घेरने की कोशिश की। आप ने अबोहर में व्यापारी पर हुई फायरिंग की घटना में भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा के बयान पर कहा कि भाजपा गैंगस्टरों की हिमायत में खड़ी है। आप ने प्रभु श्री राम चौक से एक किलोमीटर की दूसरी पर शास्त्री चौक में धरना दिया। आसपास सत्ता पक्ष तथा विपक्ष के धरनों के मद्देनजर पुलिस कमिश्नरेट ने भारी फोर्स तैनात रखी। पुलिस ने आप के धरने से 200 मीटर दूर स्थित भाजपा के पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया के घर को जाने वाली सड़क बैरिकेडिंग से बंद कर दी। सेंट्रल टाउन व शास्त्री चौक से कारों का ट्रैफिक रोक दिया गया। भाजपा के धरने के दौरान प्रभु श्री राम चौक में स्कूल की दिशा से ट्रैफिक बंद रखा गया।
आप : सिरसा के बयान से होता है साफ- भाजपा गैंगस्टरों की हिमायत कर रही
2
previous post