Aamir Khan Named Vishnu Vishal-Jwala Gutta Daughter: तमिल एक्टर विष्णु विशाल और उनकी पत्नी, टॉप बैडमिंटन खिलाड़ी और अर्जुन अवॉर्ड विनर ज्वाला गुट्टा ने अपनी न्यू बॉर्न बेटी का नाम रिवील कर दिया है. कपल ने 22 अप्रैल को अपनी नन्ही प्रिंसेस का वेलकम किया था. वहीं उन्होंने हैदराबाद में एक स्पेशल नामकरम सेरेमनी होस्ट की थी जिसमें बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान भी शामिल हुए थे. इस मौके को और भी खास बनाने वाली बात यह थी कि आमिर न केवल इस फंक्शन में शामिल हुए, बल्कि उन्होंने विष्णु और ज्वाला गुट्टा की बेटी का नाम भी रखा.
आमिर खान ने रखा ज्वाला-विष्णु की बेटी का नामविष्णु और ज्वाला ने अब बेटी के नामकरण सेरेमनी से कई झलकियां शेयर की हैं. ज्वाला गुट्टा ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर आमिर की कई तस्वीरें शेयर की हैं. एक तस्वीर में आमिर बच्चे के साथ समय बिताते हुए दिखाई दे रहे हैं. एक अन्य तस्वीर में आमिर खान विष्णु और ज्वाला की बेटी को गोद में लिए हुए दिखाई दे रहे हैं. एक और फोटो में आमिर ने फैमिली के साथ ग्रुप फोटो भी क्लिक कराई. विष्णु के बेटे आर्यन भी तस्वीरों में नजर आ रहे हैं.
वहीं ज्वाला ने आमिर के लिए एक इमोशनल नोट भी लिखा है. उन्होंने लिखा, “हमारी ‘मीरा’! इससे ज्यादा कुछ नहीं मांगा जा सकता था!! ये जर्नी आपके बिना पॉसिबल नहीं होती आमिर!! हम आपसे प्यार करते हैं. पी.एस. थैंक्यू फॉर ब्यूटिफुल और थॉटफुल नेम!!!!”
Our ‘Mira’!Couldn’t have asked for more!!This journey would have been impossible without u Aamir!!We love you ❤️P.S Thank you for the beautiful name!!!! pic.twitter.com/v6Y5cmrTO2
— Gutta Jwala 💙 (@Guttajwala) July 6, 2025
विष्णु विशाल ने यूं किया आमिर खान को थैंक्यूवहीं विष्णु ने कैप्शन में लिखा, “हमारी मीरा को इंट्रोड्यूस कर रहे हैं.. आमिर खान सर को बहुत-बहुत बड़ा हग जो हमारे बच्चे का नाम रखने के लिए हैदराबाद तक आए. मीरा अनकंडीशनल लव और शांति को रिप्रेजेंट करती है. आमिर सर के साथ इस मुकाम तक का सफर जादुई रहा है…”
View this post on Instagram
A post shared by Jwala Gutta (@jwalagutta1)
विष्णु और ज्वाला ने अप्रैल 2021 में हैदराबाद में एक छोटे से इंटीमेट फंक्शन में शादी की. शादी से पहले वे करीब दो साल तक रिलेशनशिप में थे. विष्णु एक अभिनेता हैं और ज्वाला एक फेमस बैडमिंटन खिलाड़ी हैं.
विष्णु विशाल वर्क फ्रंटवर्क फ्रंट की बात करें तो विष्णु विशाल को आखिरी बार ऐश्वर्या रजनीकांत द्वारा निर्देशित फिल्म लाल सलाम में देखा गया था. फिल्म में रजनीकांत, विक्रांत, सेंथिल और केएस रविकुमार जैसे कलाकारों की टुकड़ी थी। विष्णु ने फिल्म में अहम भूमिका निभाई थी. वहीं अब एक्टर की ओहो एंथन बेबी रिलीज होने वाली है. ये फिल् म11 जुलाई को सिनेमाघरों में आएगी. इसके अलावा, विष्णु के पास इरांडु वनम, मोहनदास और आर्यन जैसे कई प्रोजेक्ट्स भी हैं.
ये भी पढ़ें:-क्या पेरेंट्स बनने वाले हैं अंकिता-विक्की? कपल ने प्रेग्नेंसी रूमर्स पर तोड़ी चु्प्पी, बोले- ‘पूरी फैमिली लगी हुई….’