आयुष्मान खुराना से शादी के बाद जब मुंबई आई थीं Tahira Kashyap, नहीं थी नौकरी, बोलीं- बैंक बैलेंस जीरो हो गया था

by Carbonmedia
()

Tahira Financial Battle: आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ने हाल ही में अपने फाइनेंशियल स्ट्रगल के बारे में बात की. ताहिरा जब आयुष्मान से शादी करके मुंबई आई थीं तब वो नौकरी ढूंढ़ रही थीं. उस वक्त ताहिरा का बैंक बैलेंस जीरो हो गया था.
People of India से बातचीत में ताहिरा ने बताया कि जब वो आयुष्मान के साथ मुंबई आई थीं शादी करके तब उनके पास अपनी सेविंग्स थीं. क्योंकि वो कई सालों से काम कर रही थीं.
ताहिरा का बैंक बैलेंस हो गया था जीरो
ताहिरा ने कहा, ‘मैंने कुछ पैसा अपनी शादी पर खर्च किया था लेकिन मेरे पास अपनी सेविंग्स थीं. लेकिन मुंबई में मेरे पास नौकरी नहीं थी. हमारी उस वक्त शादी हुई ही थी. मैं नौकरी के लिए अप्लाई कर रही थी. इस लड़के (आयुष्मान) को ये समझ ही नहीं आया कि हम खाना कहां से खा रहे हैं. जैसे कि हम कहां से सब्जियां ला रहे हैं. मेरा बैंक बैलेंस कम हो रहा था. मैंने कभी भी किसी से पैसे नहीं मांगे हैं, अपने पेरेंट्स से भी नहीं. मैं हमेशा से ही फाइनेंशियली इंडीपेंडेंट रही हूं. लेकिन उस वक्त मेरा बैंक बैलेंस जीरो हो गया था.’

 

 
 

 
 

View this post on Instagram

 

 
 
 

 
 

 
 
 

 
 

A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk)

जब ताहिरा को आया आयुष्मान पर गुस्सा
एक दिन आयुष्मान खुराना ने ताहिरा से पूछा कि वो आम क्यों नहीं लेकर आईं इस सवाल पर ताहिरा को बहुत गुस्सा आया था. ताहिरा ने बताया, ‘मैं बहुत गुस्से में थी क्योंकि आयुष्मान ने ये नोटिस ही नहीं किया कि मैं दो दिन से आम नहीं खा रही हूं ताकि वो खा सके. आयुष्मान ने पूछा कि क्या हुआ? और मैं रोने लगीं. मैंने बोला कि तुम्हें क्या लगता है कि ग्रॉसरी कहां से आ रही है? मैंने कहा मेरा बैंक बैलेंस जीरो हो गया है. 7-8 महीनेहो गए हैं और मैं जॉब ढूंढ़ रही हूं और हम सिर्फ मेरी सेविंग्स खत्म कर रहे हैं. तब आयुष्मान को ये एहसास हुआ और उन्होंने कहा कि तुमने मुझसे पैसे क्यों नहीं मांगे? तो मैंने कहा क्योंकि मैं मांग नहीं सकती. तुम्हें मेरे साथ ग्रॉसरी लेने आना चाहिए था. उस वक्त तक आयुष्मान VJ बन गया था. उसकी जर्नी शुरू हो गई थी.’
ये भी पढ़ें- Laughter Chefs S2 के फिनाले में स्पेशल गेस्ट होंगी दिव्यांका त्रिपाठी-श्रद्धा आर्या, शो में लगाएंगी ग्लैमर का तड़का!

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment