भास्कर न्यूज | लुधियाना एसजीएफसी अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट में बीवीएम किचलू नगर ने एचबीएम कॉन्वेंट सुभाष नगर को 40 रन से हराकर शानदार जीत दर्ज की। पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित यह मुकाबला आईपीएस स्कूल में खेला गया। बीवीएम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 105 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। आयुष खन्ना ने सिर्फ 20 गेंदों में तेज पारी खेली। खुशिल अरोड़ा ने भी 20 गेंदों में अहम योगदान दिया। नंदीश ने आखिरी ओवरों में 5 गेंदों पर तेज 11 रन बनाकर टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए एचबीएम कॉन्वेंट की टीम 65 रन पर ही सिमट गई। बीवीएम के कार्तिक धीर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 10 रन देकर 3 विकेट झटके। आयुष खन्ना ने गेंद से भी कमाल दिखाते हुए 3 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। वहीं प्रनव ने भी 2 अहम विकेट लेकर एचबीएम की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। बीवीएम की शानदार जीत पर स्कूल प्रिंसिपल रंजू मंगल ने कोच रमनदीप शर्मा और पूरी टीम को बधाई दी। उन्होंने खिलाड़ियों के आत्मविश्वास और प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि टीम ने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल दिखाया। मैच की शुरुआत में बीवीएम किचलू नगर के बल्लेबाजों ने तेज खेल दिखाया। ओपनर आयुष खन्ना ने 20 गेंदों पर कई बेहतरीन शॉट लगाए और टीम को तेज शुरुआत दी। दूसरे छोर से खुशिल अरोड़ा ने भी टिककर खेला और स्कोरबोर्ड आगे बढ़ाया। आखिरी ओवरों में नंदीश ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए केवल 5 गेंदों पर 11 रन जोड़कर टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। 105 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एचबीएम कॉन्वेंट की टीम शुरुआत से ही दबाव में नजर आई। बीवीएम के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की। कार्तिक धीर ने घातक गेंदबाजी करते हुए 3 अहम विकेट झटके। आयुष खन्ना ने गेंदबाजी में भी अपना जलवा दिखाया और 2 विकेट लेकर विरोधी टीम की रनगति रोक दी। प्रनव ने भी 2 विकेट लेकर एचबीएम कॉन्वेंट की पारी समेट दी। शानदार जीत के बाद बीवीएम किचलू नगर के खिलाड़ियों ने मैदान पर जश्न मनाया। कोच रमनदीप शर्मा ने कहा कि खिलाड़ियों ने मेहनत का नतीजा इस जीत के रूप में पाया है। उन्होंने कहा कि टीम में हर खिलाड़ी ने अपना योगदान दिया और यही टीमवर्क उनकी ताकत है।
आयुष-कार्तिक के ऑलराउंड खेल से बीवीएम की टीम जीती
4