भास्कर न्यूज | जालंधर जंडियाला और नकोदर रोड पर नाकाबंदी के दौरान ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने वाले 14 कॉमर्शियल वाहनों के चालान असिस्टेंट आरटीओ विशाल गोयल द्वारा काटे गए। इस कार्रवाई में एक प्राइवेट बस सहित कुल 14 कॉमर्शियल वाहन शामिल थे। एआरटीओ गोयल ने बताया कि यह कार्रवाई लगातार चल रही चेकिंग मुहिम का हिस्सा है, जिसके तहत उन वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है जिनके पास जरूरी दस्तावेज जैसे पासिंग, इंश्योरेंस, पॉल्यूशन सर्टिफिकेट, ड्राइविंग लाइसेंस, परमिट या टैक्स अपडेट नहीं हैं। उन्होंने बताया कि सेफ स्कूल व्हीकल पॉलिसी के तहत स्कूली बसों की भी नियमित चेकिंग की जाती है। पिछले कुछ हफ्तों में दर्जनों स्कूली बसों की जांच कर उन पर चालान काटे गए हैं। यह कार्रवाई ऐसे समय में हो रही है जब टिप्पर चालकों द्वारा आरटीओ विभाग पर धक्केशाही का आरोप लगाया जा रहा है। बीते महीने टिप्पर चालकों ने सरकार के खिलाफ विरोध स्वरूप नेशनल हाईवे पर टिप्पर खड़े कर दिए थे। बावजूद इसके, आरटीओ विभाग की ओर से ट्रैफिक नियमों की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए सख्ती जारी है।
आरटीओ सख्त… नियम नहीं मानने वाले 14 कॉमर्शियल वाहनों के किए चालान
2
previous post