भास्कर न्यूज | महेंद्रगढ़ आरपीएस स्कूल की छात्रा पूर्वा सिंह पुत्री कुलदीप सिंह ने सीयूईटी-यूजी 2025 परीक्षा में हरियाणा में पहली और देशभर में तीसरी रैंक हासिल की। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने शुक्रवार को सीयूईटी-यूजी 2025 के नतीजे घोषित किए। पूर्वा ने 1205.17 अंक प्राप्त किए। यह उपलब्धि न केवल पूर्वा के लिए, बल्कि पूरे आरपीएस परिवार और प्रदेश के लिए गर्व का क्षण है। अब वह एसआरसीसी कॉलेज में दाखिला लेना चाहती हैं। आरपीएस की प्राचार्या शिवा यादव ने बताया कि पूर्वा की मेहनत और लगन ने यह मुकाम दिलाया। चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव, सीईओ इंजीनियर मनीष राव, डिप्टी सीईओ कुनाल राव सहित पूरे आरपीएस परिवार ने पूर्वा को बधाई दी। सीईओ मनीष राव ने कहा कि यह सफलता शिक्षकों, अभिभावकों और कर्मचारियों के सामूहिक प्रयास का नतीजा है। डॉ. पवित्रा राव ने कहा कि आरपीएस के छात्र हर क्षेत्र में जिले, राज्य और देश का नाम रोशन कर रहे हैं। गौरतलब है कि पूर्वा दसवीं में स्कूल टॉपर रही। बारहवीं में 98.6 प्रतिशत अंक हासिल किए। स्कूल की हेड गर्ल रही। बाल महोत्सव 2024 में रिक्लेमेशन प्रतियोगिता में पहला स्थान पाया।
आरपीएस की पूर्वा सिंह सीयूईटी-यूजी में हरियाणा टॉपर, देश में तीसरा स्थान
5