कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु स्थित चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की आईपीएल जीत के जश्न के दौरान स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और 33 अन्य घायल हो गए.
हादसे पर आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने गहरा दुख जताया है. उन्होंने कहा कि बोर्ड को मैदान पर जश्न के बारे में पहले से कोई जानकारी नहीं थी. उन्होंने इस त्रासदी को दुर्भाग्यपूर्ण और दिल दहला देने वाला बताया.
धूमल ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा, “यह बहुत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. सबसे पहले मैं उन लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया. बीसीसीआई को इस कार्यक्रम के बारे में पहले से कोई जानकारी नहीं थी. जब मैंने घटना के बारे में जानने के लिए वहां फोन किया, तो अंदर मौजूद किसी को भी पता नहीं था कि बाहर क्या हो रहा है, क्योंकि वहां बहुत भीड़ थी. कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से मिलने के लिए आरसीबी के खिलाड़ी विधान सौध पहुंचे, उसके कुछ ही देर बाद स्टेडियम के गेट नंबर 2 के बाहर भगदड़ मच गई. विजय परेड वास्तव में होगी या नहीं, इस भ्रम के बीच स्टेडियम के बाहर घंटों भीड़ उमड़ती रही.”
बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस ने भीड़ प्रबंधन संबंधी चिंताओं का हवाला देते हुए जुलूस की अनुमति देने से इनकार कर दिया था, लेकिन टीम की पहली आईपीएल जीत का जश्न मनाने के लिए हजारों लोग पहले ही एकत्र हो चुके थे.
धूमल ने कहा कि यह वास्तव में बहुत दुख की बात है. जो जश्न का दिन होना था, वह शोक की लहर में बदल गया. बीसीसीआई की ओर से मैं उन लोगों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं, जिन्होंने अपनी जान गंवाई. हमें बहुत दुख है कि जश्न मनाने आए लोग इस तरह की त्रासदी का शिकार हो गए. जहां तक बीसीसीआई का सवाल है, आईपीएल कल समाप्त हो गया. संबंधित प्रशासन के साथ सभी आवश्यक प्रोटोकॉल पर चर्चा की गई.
एक बयान में कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) ने लोगों की मौत पर गहरी चिंता और हार्दिक संवेदना व्यक्त की. बयान में कहा गया, “आरसीबी-केएससीए आज सुबह एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) द्वारा आयोजित समारोह के दौरान हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बारे में गहरी चिंता और हार्दिक संवेदना व्यक्त करता है. हम इस घटना के दौरान लोगों की दुखद मौत और लोगों के घायल होने से बहुत दुखी हैं. हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं इस घटना से प्रभावित परिवारों के साथ हैं. हम इस त्रासदी पर ईमानदारी से खेद व्यक्त करते हैं और इस बेहद कठिन समय में शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़े हैं.”
केएससीए ने प्रत्येक पीड़ित के परिवार को पांच लाख रुपए मुआवजे की घोषणा की. कर्नाटक राज्य सरकार ने भी प्रत्येक मृतक के परिवार को 10 लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की है.
उल्लेखनीय है कि आरसीबी ने मंगलवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पंजाब किंग्स पर छह रन की नाटकीय जीत दर्ज की और 17 साल चूकने के बाद अपना पहला आईपीएल खिताब जीता, लेकिन खुशी का यह पल अब हमेशा के लिए योजना और समन्वय में एक भयानक चूक से जुड़ जाएगा.