1
जालंधर| आर्य समाज मंदिर शहीद भगत सिंह नगर में साप्ताहिक सत्संग एवं यज्ञ प्रधान रणजीत आर्य की अध्यक्षता में रविवार को किया गया। मुख्य यजमान सुभाष दत्ता एवं रेणु दत्ता और परिनिधि शर्मा ने परिवार सहित पवित्र पावन यज्ञ वेदी पर उपस्थित होकर यज्ञ मे आहुतियां डालीं। आचार्य अनुराग आर्य विद्यालंकार ने यज्ञ संपन्न करवाया। भजन गायिका भारती एवं तनिया और रवि पौडवाल ने ईश्वर भक्ति के भजन सुना कर मंत्रमुग्ध किया। इस मौके पर आर्य समाज के महामंत्री हर्षलखनपाल, प्रधान रणजीत आर्य, अश्वनी डोगरा, भुपेन्द्र उपाध्याय, ओम प्रकाश मेहता, चौ. हरिचंद, सुभाष आर्य, सृष्टि आर्य, अनिल कोहली, अशोक टंडन समेत अन्य मौजूद रहे।