Miss World 2025: मिस वर्ल्ड 2025 क फिनाले का आयोजन 31 मई को तेलंगाना में होस्ट किया गया था. इस दौरान थाईलैंड की ओपल सुचाता ने जीत का ताज अपने सिर सजाया और मिस वर्ल्ड 2025 बनीं. ये पहली बार है जब थाईलैंड ने मिस वर्ल्ड जीता है. विनर ओपल सुचाता ने जीत के बाद बताया कि बॉलीवुड में काम करना चाहती हैं. एबीपी न्यूज से बात करते हुए उन्होंने ये खुलासा किया कि वे एक्ट्रेस आलिया भट्ट की बड़ी फैन हैं.
इस सवाल पर कि क्या ओपल सुचाता किसी बॉलीवुड सेलिब्रिटी को एडमायर करती हैं? या वे किसी बॉलीवुड सितारे के साथ काम करना चाहती हैं? ओपल ने कहा कि वे आलिया भट्ट को एडमायर करती हैं और वे बॉलीवुड में सिर्फ आलिया को ही जानती हैं. सुचाता ने ये भी बताया कि उन्होंने आलिया भट्ट की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ भी देखी है.
ओपल सुचाता के नाम का इंडिया कनेक्शन
मिस वर्ल्ड 2025 ओपल सुचाता ने इस दौरान अपने नाम का इंडियन कनेक्शन भी शेयर किया. उन्होंने बताया कि उन्हें खुशी है कि उनका नाम भारत से जुड़ा है और उन्होंने भारत में ही जीत भी हासिल की. ओपल ने बताया कि वे भारत आने से पहले से ही जानती थीं कि उनका नाम भारतीय भाषा से मिलता-जुलता है. ओपल ने कहा- ‘ मुझे पता है, मुझे पता है और अब जब मैं भारत में हूं तो मैं इस नाम के लिए बहुत आभारी हूं.'
ओपल सुचाता ने अपने नाम के बारे में आगे कहा- ‘दरअसल मेरा नाम एक प्रार्थना से लिया गया है और बौद्ध धर्म में प्रार्थना की जड़ें हैं, मुझे लगता है कि हम एक ही जड़ें शेयर करते हैं क्योंकि जब मैं बुदवनम गई और भिक्षु जप कर रहे थे तो मैं उनके साथ प्रेयर भी कह सकती थी. इसलिए मुझे यहां आने से पहले ही पता था कि मेरा नाम भारतीय भाषा हिंदी से मिलता- जुलता है.'