1
भारतीय टीम इंग्लैंड से बेशक तीसरा टेस्ट मैच हार गई हो लेकिन मैच के दौरान कई ऐसी चीजें हुईं जो खेल भावना के अलग थी. मैच के दौरान लगातार कहासुनी, धक्का-मुक्की और टकराव का माहौल देखने को मिला. एख वक्त तो ऐसा आया मैच में जब इंग्लैंड के गेंदबाज कार्स का हाथ जडेजा की गर्दन तक पहुंच गया.