IND vs ENG Test Series: भारत और इंग्लैंड का दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से बर्मिंघम में खेला जाएगा. इस मुकाबले से पूर्व इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स ने माना है कि उनकी टीम ऋषभ पंत से निपटने के लिए खास प्लान पर विचार करेगी. आपको याद दिला दें कि भारतीय टेस्ट टीम के नवनिर्वाचित उपकप्तान ऋषभ पंत ने लीड्स टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाया था. वोक्स ने माना है कि पंत का खेलने का स्टाइल दुनिया के किसी भी गेंदबाजी लाइन-अप को दबाव में ला सकता है.
सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया से वार्ता के दौरान क्रिस वोक्स ने कहा, “ऋषभ पंत एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके बारे में आप नहीं कह सकते कि वो क्या करने वाले हैं. कभी-कभी ऐसे बल्लेबाजों के खिलाफ गेंदबाजी करना बेहद रोचक काम होता है. कभी-कभी वो गेंदबाजों को बैकफुट पर धकेलने का काम करते हैं. वो गेम को आगे बढ़ाते रहते हैं और जब तक क्रीज पर रहते हैं तब मुकाबले में रोमांच बना रहता है.”
ऋषभ पंत के लिए खास प्लान
क्रिस वोक्स ने आगे कहा कि हेडिंग्ली में ऋषभ पंत बहुत अच्छा खेले और दोनों पारियों में शतक लगाया था. वोक्स ने कहा, “उम्मीद करता हूं कि इस बार हम उन्हें जल्दी आउट कर पाएंगे. हम सबने अभी तक एकसाथ चर्चा नहीं की है, लेकिन हम कुछ खिलाड़ियों पर जरूर चर्चा करेंगे और कोशिश करेंगे कि उनके खिलाफ बेहतर अंदाज में गेंदबाजी कर पाएंगे.”
ऋषभ पंत को इंग्लैंड के खिलाफ खेलना बहुत ज्यादा पसंद है. वो टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ पहले ही 1,000 रनों का आंकड़ा पार कर चुके हैं. वहीं इंग्लैंड की धरती पर भी वो एक हजार रन पूरे करने के करीब हैं. पंत ने अब तक इंग्लैंड में खेलते हुए 10 टेस्ट मैचों में 808 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें:
इंग्लैंड ने की दूसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग XI घोषित, खूंखार गेंदबाज को नहीं मिली जगह; टीम इंडिया को मिली राहत
इंग्लैंड टीम को सता रहा ऋषभ पंत का डर, इस ऑलराउंडर ने स्वीकारा सच; खास प्लान बनाने की कही बात
1