लॉर्ड्स टेस्ट में 22 रनों की जीत दर्ज कर इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे पहुंच गया है. सीरीज के दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया 336 रनों से विजयी रही थी, लेकिन सच्चाई यह है कि बाकी दोनों मैचों में भी भारत के पास जीतने का अच्छा मौका था, लेकिन कुछ गलतियां उसकी हार का कारण बनी. इस सीरीज में भारतीय टीम के कुछ बल्लेबाज चले हैं, लेकिन बाकियों के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी महसूस की गई है. ऐसी परिस्थिति में विराट कोहली को बड़ी-बड़ी पारियां खेलने के लिए जाना जाता था.
विराट कोहली ने इस सीरीज से कुछ सप्ताह पहले ही टेस्ट रिटायरमेंट की घोषणा करके सबको चौंका दिया था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि विराट खुद इस सीरीज की तैयारियां कर रहे थे और इंग्लैंड के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने का प्लान बना चुके थे. फिर आखिर ऐसा क्या हुआ कि विराट ने सीरीज से पहले ही संन्यास की घोषणा कर दी थी.
कुछ सप्ताह पूर्व दिल्ल रणजी क्रिकेट टीम के कोच सरनदीप सिंह ने बड़ा खुलासा करके बताया था कि ऑस्ट्रेलियाई टूर की नाकामी के बाद विराट इंग्लैंड में दमदार प्रदर्शन करना चाहते थे. सिंह ने बताया कि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले विराट रेड-बॉल से जमकर अभ्यास करने में जुटे थे और वो भारत-इंग्लैंड सीरीज शुरू होने से पहले इंडिया-A के लिए खेलने का प्लान बना रहे थे. सरनदीप सिंह ने कहा कि विराट इंग्लैंड टूर पर 3-4 शतक बनाना चाहते थे.
विराट कोहली की टेस्ट रिटायरमेंट बहुत चौंकाने वाली रही, लेकिन माना जाता है कि फॉर्म का गिरना और फैमिली टाइम जैसे विषय उनकी टेस्ट से रिटायरमेंट का कारण हो सकते हैं. बता दें कि वो टी20 से पहले ही संन्यास ले चुके हैं और वो अब सिर्फ ODI मैचों में खेलते दिखेंगे.
यह भी पढ़ें:
IND vs ENG: सौरव गांगुली का नाम लेकर जीत गया इंग्लैंड! बेन स्टोक्स ने मैच के बाद किया बड़ा खुलासा
इंग्लैंड टूर पर आना चाहते थे विराट कोहली, खुद लिया था अंग्रेजों की धज्जियां उड़ाने का प्रण; लेकिन फिर…
1