इंग्लैंड ने चौथे टेस्ट के लिए किया टीम का एलान, शोएब बशीर की जगह लियाम डॉसन को मिला मौका

by Carbonmedia
()

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए 14 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है. चोटिल शोएब बशीर की जगह लेफ्ट आर्म स्पिनर लियाम डॉसन को मौका मिला है. इंग्लैंड ने चौथे टेस्ट के लिए टीम में पांच तेज गेंदबाज रखे हैं. वहीं डॉसन के रूप में टीम में एकमात्र स्पिनर है. वहीं तेज गेंदबाज जैमी ओवरटन और सैम कुक को टीम से बाहर कर दिया गया है.
बाएं हाथ के स्पिनर लियाम डॉसन को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया गया है. डॉसन ने इंग्लिश टीम में शोएब बशीर की जगह ली है, जो बाएं हाथ की उंगली में फ्रैक्चर के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं. 
35 साल के लियाम डॉसन ने इंग्लैंड के लिए आखिरी टेस्ट मैच जुलाई 2017 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था. पिछले दो सालों से वह हैम्पशायर के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. 2023 और 2024 में वह पीसीए प्लेयर ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीत चुके हैं. हालांकि, उन्होंने अब तक केवल तीन टेस्ट खेले हैं और उनके नाम सात विकेट हैं. 
इंग्लैंड पुरुष टीम के राष्ट्रीय चयनकर्ता ल्यूक राइट ने डॉसन के सिलेक्शन को लेकर कहा, “लियाम डॉसन टीम में जगह पाने के हकदार हैं. काउंटी चैंपियनशिप में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है और वह हैम्पशायर के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.”
भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम- बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, जैक क्रॉली, लियाम डॉसन, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जैमी स्मिथ, जोश टंग और क्रिस वोक्स. 
ऐसा रहा है सीरीज का हाल 
हेडिंग्ले, लीड्स में खेला गया पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड ने 5 विकेट से जीता था. इसके बाद बर्मिंघम में टीम इंडिया ने अंग्रेजों को 336 रनों से रौंदा. फिर लॉर्ड्स में खेला गया तीसरा टेस्ट मैच इंग्लैंड ने अंतिम दिन 22 रनों से जीता. अब इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे है. ऐसे में टीम इंडिया को सीरीज जीतने के लिए बाकी बचे दोनों टेस्ट हर हाल में जीतने होंगे. वहीं इंग्लैंड को सीरीज अपने नाम करने के लिए सिर्फ एक टेस्ट जीतना है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment