Ishan Kishan Score In England: भारतीय क्रिकेट ईशान किशन ने इंग्लैंड में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए फिर एक बार रन बनाए हैं. ईशान इस वक्त इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट चैंपियनशिप डिविजन 1 में खेल रहे हैं. भारत के इस खिलाड़ी को नॉटिंघमशायर टीम में शामिल किया गया है. इस टीम के लिए ईशान किशन ने लगातार दो मुकाबलों में अर्धशतक लगाया है.
ईशान किशन की तूफानी पारी
ईशान किशन का बल्ला इंग्लैंड काउंटी क्रिकेट में खूब चल रहा है. इस लीग के दूसरे टेस्ट मैच में ईशान ने 128 गेंदों में 77 रन बनाए हैं. इस पारी में भारतीय क्रिकेटर ने 8 चौके और 2 छक्के लगाए. वहीं इससे पहले मैच में भी ईशान किशन ने अर्धशतक लगाया था. यॉर्कशायर के खिलाफ इस मैच में ईशान ने 98 गेंदों में 87 रन जड़ दिए. इस पारी में इन्होंने 12 चौके और एक छक्का लगाया. ईशान किशन का काउंटी क्रिकेट में ये डेब्यू मैच था, जिसमें वो 13 रनों से शतक बनाने से चूक गए.
नॉटिंघमशायर बनाम सोमरसेट
इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट चैंपियनशिप डिविजन 1 का 42वां मैच नॉटिंघमशायर और सोमरसेट (Nottinghamshire vs Somerset) के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में सोमरसेट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. इंग्लैंड काउंटी क्रिकेट की इस टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 379 रन बनाए. वहीं नॉटिंघमशायर ने इन रनों को चेज कर लिया है और 125 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 396 रन बना लिए हैं. नॉटिंघमशायर की पहली पारी में 17 रनों की लीड हो गई है.
Another Fifty by Ishan Kishan while playing county cricket in England 🙌🏻He completed his half century with a boundary 🔥🔥🔥🔥#IshanKishan pic.twitter.com/NeMQyfTS35
— Ayush (@AyushCricket32) July 1, 2025
भारतीय टीम में नहीं मिला मौका
भारतीय टीम भी इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेल रही है, लेकिन अंग्रेजों के खिलाफ इस सीरीज में ईशान किशन को टीम में शामिल नहीं किया गया. भारतीय टीम में जगह नहीं मिलने के बाद ईशान इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं.
यह भी पढ़ें
भारत ने पहले टेस्ट से सीखा सबक, बल्ला लेकर मैदान पर उतरे बॉलर्स, इंग्लैंड के खिलाफ करेंगे कमाल?