Shubman Gill Big Records In England: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज अब अपने आखिरी पड़ाव पर है, लेकिन केनिंग्टन ओवल के मैच के नतीजे पर काफी कुछ निर्भर है. अगर टीम इंडिया ये पांचवां टेस्ट मैच जीत जाती है तो शुभमन गिल की कप्तानी में ये टेस्ट सीरीज ड्रॉ होगी. लेकिन अगर भारत ये मैच हार जाता है, तब इंग्लैंड 3-1 से ये सीरीज जीत जाएगा. इस मैच का नतीजा आने में अभी समय है, लेकिन शुभमन गिल की बल्लेबाजी का शोर इस सीरीज में अब यहीं थम गया है. गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों में कुल 754 रन बनाए हैं, जिससे कई बड़े और पुराने रिकॉर्ड टूटे हैं.
सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान
शुभमन गिल ने इस सीरीज में दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर के एक महान रिकॉर्ड को तोड़ा. गिल इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बन गए. गिल भारत के लिए पहली बार किसी सीरीज में कप्तानी कर रहे थे और उन्होंने इस रिकॉर्ड को अपने नाम बना लिया. गावस्कर ने 1978 में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक सीरीज में 732 रन बनाए थे.
ग्राहम कूच को छोड़ा पीछे
शुभमन गिल की तुलना दुनियाभर के टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी करने वाले खिलाड़ियों से करें, तब गिल किसी एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तानों की लिस्ट में केवल सर डॉन ब्रैडमैन से पीछे हैं. सर डॉन ब्रैडमैन ने इंग्लैंड के खिलाफ ही 1936-37 में एक सीरीज में 810 रन बनाए थे. गिल इस लिस्ट में 754 रनों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. भारतीय कप्तान ने ग्राहम कूच के एक सीरीज में 752 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान गूच ने भारत के खिलाफ ये रिकॉर्ड बनाया था.
क्रिकेट करियर में 6000 रन पूरे
शुभमन गिल ने इंग्लैंड दौरे पर अपने क्रिकेट करियर में 6000 रन पूरे कर लिए हैं. गिल अपने करियर में तीनों फॉर्मेट में मिलाकर 113 मैच खेल चुके हैं और केवल 25 साल की उम्र में उन्होंने 6000 के आंकड़े को छू लिया है, जिसमें 18 शतक और 25 अर्धशतक शामिल हैं. इंग्लैंड दौरे पर गिल के बल्ले से निकले 754 रनों में चार शतक शामिल हैं, जिनमें एक दोहरा शतक भी शामिल है. गिल ने इस सीरीज में 75.40 की औसत से रन बनाए हैं. इस सीरीज में भारतीय कप्तान का स्ट्राइक रेट 65.56 रहा.
सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी कप्तान
शुभमन गिल विदेश में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान भी बन गए हैं. गिल ने ये ऐतिहासिक 754 रन इंग्लैंड की धरती पर बनाए हैं. गिल से पहले किसी भी कप्तान ने विदेश में जाकर इतने रन नहीं बनाए. गिल ने वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान गैरी सोबर्स के 59 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. सर गैरी सोबर्स ने 1966 में इंग्लैंड में ही जाकर एक सीरीज में 722 रन बनाए थे.
यह भी पढ़ें
IND vs ENG Test Series: 22 साल में पहली बार इंग्लैंड की धरती पर केएल राहुल ने किया ये कारनामा, टूटे रिकॉर्ड, इन दिग्गजों को भी छोड़ा पीछे
इंग्लैंड में शुभमन गिल ने तोड़े बड़े-बड़े रिकॉर्ड, 754 रन बनाकर कई दिग्गजों को छोड़ा पीछे; लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी
3