इंग्लैंड विमेंस टीम पांचवां टी-20 पांच विकेट से जीती:भारतीय विमेंस टीम ने सीरीज 3-2 से अपने नाम किया- श्री चारानी प्लेयर ऑफ द सीरीज बनीं

by Carbonmedia
()

भारतीय विमेंस क्रिकेट टीम को बर्मिंघम के एजबेस्टन में शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम टी-20 मैच में पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, भारतीय टीम 3-2 से सीरीज अपने नाम कर ली। यह विमेंस क्रिकेट इतिहास में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की पहली टी-20 सीरीज जीत है। इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 167 रन का स्कोर बनाया। जवाब में इंग्लैंड ने आखिरी गेंद पर 5 विकेट खोकर 168 रन का टारगेट हासिल कर लिया। साथ ही इंग्लैंड की विमेंस क्रिकेट टीम ने टी-20 में अपना तीसरा सबसे बड़ा रन चेज किया। चार्ली डीन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है। उन्होंने 4 ओवर में 23 रन देकर 3 अहम विकेट लिए। प्लेयर ऑफ द सीरीज श्री चारानी बनीं। उन्होंने डेब्यू सीरीज में 10 विकेट लिए। आखिरी ओवर का रोमांच
आखिरी ओवर में इंग्लैंड को 6 रन चाहिए थे। पहली तीन गेंदों में दो विकेट गिरे। इसमें राधा यादव का शानदार कैच भी शामिल था और सिर्फ एक रन आया। लेकिन चौथी गेंद पर एक मिसफील्ड के चलते दो की जगह तीन रन बन गए। पांचवीं गेंद पर सिंगल आया। आखिरी गेंद पर एक रन चाहिए था। शॉर्ट मिड ऑन पर रन आउट का मौका था, लेकिन आसान सा थ्रो नॉन स्ट्राइकर एंड पर सही निशाने पर नहीं लगा और इंग्लैंड टीम जीत गई। शेफाली का 11वां टी-20 इंटरनेशनल अर्धशतक
पहली पारी में भारत ने दो विकेट जल्दी गंवा दिए, लेकिन शेफाली वर्मा की शानदार पारी के दम पर टीम ने जबरदस्त वापसी की और इंग्लैंड के सामने 168 रनों का टारगेट रखा। शेफाली ने शानदार अर्धशतकीय (75) पारी खेली। शेफाली ने 23 गेंद में अपना 11वां टी-20 अर्धशतक जड़ा। चार्ली डीन ने इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए। डेनिएल व्याट ने 56 रन बनाए
इंग्लैंड के लिए सोफिया डंकली और डेनिएल व्याट की ओपनर जोड़ी ने ठोस शुरुआत की। सोफिया ने 46 रनों की पारी खेली, जबकि डेनिएल 56 रन बनाकर आउट हुईं। इसके अलावा इंग्लिश कप्तान टैमी ब्यूमोंट ने 30 रनों का योगदान दिया। भारत की तरफ से दीप्ति और अरुंधति ने दो-दो विकेट लिए।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment