इंग्लैंड सीरीज के बाद पड़ोसी देश नहीं जाएगी टीम इंडिया, ये बड़ा दौरा होगा रद्द! जानें क्या है अपडेट

by Carbonmedia
()

India’s Bangladesh Tour To Get Postponed: भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड में मौजूद है. जहां वो इंग्लैंड से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. इस सीरीज के बाद भारतीय टीम को बांग्लादेश जाना था. जहां उसे तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी थीं. लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि भारतीय टीम इस दौरे पर नहीं जाएगी. इस सीरीज की शुरुआत 17 अगस्त से होनी थी.
न्यूज 18 के सूत्रों का कहना है कि बांग्लादेश में घरेलू अशांति के बीच सुरक्षा चिंताएं बढ़ना, सीरीज के रद्द होने का मुख्य कारण माना जा रहा है. शेख हसीना सरकार का गिरना और अन्य चीजों के बीच क्षेत्र में सबसे बड़े कूटनीतिक संघर्षों में से एक को शुरू कर दिया है. जिससे पड़ोसी देशों के बीच संबंधों को खराब कर दिया है.
BCCI और BCB जल्द जारी करेंगे बयान
रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की ओर से सीरीज को पोस्टपोन करने को लेकर जल्द ही बयान आ सकता है. दोनों देशों के बीच इस सीरीज को रद्द करने के बजाय आगे स्थगित करने पर जोर दिया जा सकता है. ऐसे में देखने वाली बात होगी कि दोनों टीमों के बीच अब व्हाइट बॉल सीरीज कब देखने को मिलेगी.
रोहित-कोहली फैंस को लगा झटका
भारतीय दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली के फैंस को बड़ा झटका लगा है. रोहित-कोहली दोनों ने ही टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. जिसके बाद वो सिर्फ वनडे क्रिकेट खेलते दिखेंगे. उनके फैंस को इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार था. अगर ये सीरीज होती तो फैंस चैंपियंस ट्रॉफी के बाद पहली बार दोनों खिलाड़ियों को भारत की जर्सी में देखते. वहीं दोनों आखिरी बार क्रिकेट के मैदान पर आईपीएल के दौरान दिखे थे. जहां रोहित मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए दिखे. वहीं कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल रहे थे. कोहली ने इस साल पहली बार आईपीएल का खिताब जीता.
यह भी पढ़ें-  AUS vs WI 2nd Test: कैरेबियाई गेंदबाजों ने मचाया कहर,कंगारू टीम की हालत हुई खस्ता, जानिए मैच का पूरा हाल  

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment