लुधियाना| इंटरनेशनल टाइगर डे के उपलक्ष्य में ग्रीन लैंड सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल द्वारा ‘टाइगर मास्क मेकिंग’ गतिविधि का आयोजन किया गया। इसमें प्री-नर्सरी से लेकर कक्षा पांचवीं तक के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस रचनात्मक गतिविधि का उद्देश्य बच्चों में बाघों के संरक्षण के महत्व के प्रति जागरूकता फैलाना और हस्तनिर्मित कार्यों के माध्यम से उनकी रचनात्मकता को प्रोत्साहित करना था। कक्षाओं में बच्चों ने उत्साह से भाग लिया और रंग-बिरंगे बाघ के मास्क बनाकर अपनी कला प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बच्चों ने इस गतिविधि के माध्यम से न केवल अपनी कलात्मक क्षमताएं दिखाई बल्कि वन्यजीव संरक्षण के महत्व को भी सीखा। उनके मास्क में बाघ की विविध अभिव्यक्तियां झलक रही थीं, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि उन्होंने इस विषय को गहराई से समझा।
इंटरनेशनल टाइगर डे पर स्टूडेंट्स में टाइगर मास्क मेकिंग गतिविधि का आयोजन किया
2
previous post