भास्कर न्यूज | जालंधर एनटीए की ओर से आयोजित किए जाने वाली एग्जाम ऑल इंडिया आयुष पोस्ट ग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट 2025 के लिए इंटर्नशिप पूरी करने की अंतिम तारीख बढ़ा दी गई है। यह परीक्षा 4 जुलाई 2025 को होगी। परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन https://exams.nta.ac .in/AIAPGET/ पर जारी हैं।इसके लिए नेशनल कमीशन फॉर इंडियन सिस्टम ऑफ मेडिसिन ने इंटर्नशिप पूरी करने की तारीख 30 जून से बढ़ाकर 31 जुलाई 2025 कर दी है। वहीं, नेशनल कमीशन फॉर होम्योपैथी ने यह तारीख 31 अगस्त 2025 तक बढ़ाई है। यह बदलाव परीक्षा में पात्रता तय करने के लिए किया गया है। परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे इस बदलाव को ध्यान में रखें और उसी अनुसार तैयारी करें। किसी भी जानकारी या स्पष्टीकरण के लिए उम्मीदवार एनटीए हेल्प डेस्क 011-40759000 या 011-69227700 पर संपर्क कर सकते हैं। ईमेल के जरिए alapget@nta.ac.in पर भी जानकारी ली जा सकती है। गौरतलब है कि इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार 8 जून तक एआईएपीजीईटी 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं। एआईएपीजीईटी 2025 आवेदन सुधार सुविधा 10-12 जून 2025 तक दी जाएगी। एनटीए द्वारा एआईएपीजीईटी 2025 परीक्षा 4 जुलाई को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा एमडी/एमएस/पीजी डिप्लोमा एडमिशन के लिए अखिल भारतीय आयुष स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा (एआईएपीजीईटी 2025) आयोजित की जाती है। एआईएपीजीईटी एग्जाम में उम्मीदवारों के लिए प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक दिए जाएंगे, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जाएगा और किसी भी अनुत्तरित प्रश्न के लिए कोई अंक नहीं दिया जाएगा। परीक्षा के तुरंत बाद, प्राधिकरण प्रश्न पत्र के साथ एआईएपीजीईटी 2025 परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी करेगा। उम्मीदवार प्रति प्रश्न 200 रुपये की गैर-वापसी योग्य फीस का भुगतान करके उत्तर कुंजी को चुनौती दे सकते हैं।
इंटर्नशिप पूरी करने की तारीख बढ़ी, छात्रों के पास अब 31 अगस्त तक मौका
12