इंडस्ट्रियल एस्टेट के कारोबारियों ने उठाए मूलभूत सुविधाओं के मुद्दे

by Carbonmedia
()

भास्कर न्यूज | जालंधर शनिवार को सिटी के प्रमुख कारोबारी संगठन इंडस्ट्रियल एस्टेट एंड एक्सटेंशन वेलफेयर सोसायटी के समारोह में मूलभूत सुविधाओं से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई। कारोबारियों ने इंडस्ट्री को सिंगल विंडो सर्विस देने वाले पंजाब पोर्टल में नई शुरू की गई सुविधाओं की जानकारी कैंप लगाकर प्रदान करने की मांग की। इसके साथ ही डीसी ऑफिस की तरफ से लगातार बढ़ाए जा रहे जमीनों के कलेक्टर रेटों को गलत बताया। इंडस्ट्रियल एस्टेट में सीवरेज की ब्लॉकेज, सफाई न होने, पार्कों की खराब हालत और ला एंड ऑर्डर के मुद्दे उठाए। कारोबारियों के बीच जालंधर नगर सुधार ट्रस्ट की चेयरपर्सन राजविंदर कौर थियाड़ा और आम आदमी पार्टी के उत्तर विस हलका संगठन प्रभारी कौंसलर अश्वनी अग्रवाल ने मुद्दे सुने हैं। जालंधर के होटल में आयोजित समारोह में संगठन के प्रधान सूबा सिंह ने कहा िक जालंधर की सामाजिक आर्थिक तरक्की में इंडस्ट्रियल एस्टेट व एक्सटेंशन ने अहम हिस्सेदारी दी है। यहां इंजीनियरिंग गुड्स के कारखाने हैं। हैंडटूल के एक्सपोर्ट यूनिट हैं। लेकिन इसके बावजूद बंद सीवरेज, हाईवे की बदहाली, बिजली की समस्याएं व टूटी सड़कों का हल नहीं हो रहा है। चिंतनीय बात है कि कई महीने से नगर निगम में सुनवाई नहीं हो रही है। दो माह पहले ही मानसून के संदर्भ में सीवरेज लाइनों की सफाई कराने की बात कही गई थी। लेकिन अब मसला हल न होने से गंभीर समस्या है। आम आदमी पार्टी की लीडरशिप ने सारे मसले सुनने के बाद संभव हल करने का भरोसा दिया है। इस दौरान संगठन की तरफ से संजय गोयल, जसविंदर सिंह, इंदरजीत सिंह, जसविंदर सिंह, परवीन गैंद, जसवीर सिंह, रमन गुप्ता, सुखविंदर सिंह, राजेश कपूर सहित तमाम कारोबारी शामिल रहे हैं।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment