सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए इंडियन नेवी में भर्ती का शानदार मौका आया है. भारतीय नौसेना (Indian Navy) ने शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) एग्जीक्यूटिव ब्रांच में कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. यह भर्ती साल 2025 के लिए निकाली गई है और आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है.कौन कर सकता है आवेदन?इस भर्ती के लिए वही उम्मीदवार पात्र होंगे जिन्होंने मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से BE/B.Tech की डिग्री ली हो. इसके अलावा कुछ पदों के लिए MCA, M.Sc, या MBA जैसी डिग्रियों वाले कैंडिडेट्स भी आवेदन कर सकते हैं. आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवार का जन्म 2 जुलाई 2000 से 1 जनवरी 2005 के बीच होना चाहिए.कितने पदों पर भर्ती?इस भर्ती अभियान के तहत कुल 15 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. ये पद SSC एग्जीक्यूटिव (Information Technology) कैडर के अंतर्गत आते हैं. चयनित उम्मीदवारों को भारतीय नौसेना के विभिन्न यूनिट्स और ट्रेनिंग सेंटर्स में नियुक्त किया जाएगा.सैलरी कितनी मिलेगी?इंडियन नेवी में चयनित एसएससी एग्जीक्यूटिव अफसरों को शुरुआत में करीब 56,100 रुपये प्रति माह की सैलरी दी जाती है. इसके अलावा उन्हें महंगाई भत्ता, ट्रैवल अलाउंस, यूनिफॉर्म अलाउंस और अन्य सुविधाएं भी मिलती हैं. समय के साथ यह वेतन बढ़ता भी है. नौसेना में काम करने वालों को मेडिकल सुविधा, परिवार के लिए आवास और कैंटीन की सुविधा जैसी कई सुविधाएं भी मिलती हैं.चयन प्रक्रिया कैसी होगी?उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट, शैक्षणिक योग्यता और SSB इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. किसी प्रकार की लिखित परीक्षा नहीं होगी. योग्य उम्मीदवारों को सीधे SSB इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इंटरव्यू में पास होने के बाद मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया होगी.आवेदन कैसे करें?इच्छुक उम्मीदवार www.joinindiannavy.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम डेट 20 अगस्त 2025 तय की गई है, इसलिए समय रहते फॉर्म भर लें. आवेदन के दौरान सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे, जैसे कि मार्कशीट, डिग्री सर्टिफिकेट, पासपोर्ट साइज फोटो आदि.
यह भी पढ़ें: सोनाली मिश्रा ने रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक का पदभार संभाला, 143 सालों में पहली महिला प्रमुख बनीं
इंडियन नेवी एसएससी एग्जीक्यूटिव भर्ती 2025 की पूरी जानकारी, कौन कर सकता है आवेदन और कितनी मिलेगी सैलरी
1