इंडिया-इंग्लैंड सीरीज के डिजिटल राइट्स जियोहॉटस्टार ने खरीदे:टीवी राइट्स सोनी के पास; 20 जून से शुरू होगी 5 टेस्ट की सीरीज

by Carbonmedia
()

भारत और इंग्लैंड के बीच अगले महीने होने वाली टेस्ट सीरीज के डिजिटल ब्रॉडकास्टिंग राइट्स जियोहॉटस्टार ने खरीद लिए हैं। टेलीविजन राइट्स अब भी सोनी टीवी के पास ही हैं। क्रिकबज की रिपोर्ट अनुसार, जियो और स्टार ने मिलकर 1 महीने के अंदर सोनी के साथ यह डील साइन की। भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट की सीरीज 20 जून से शुरू होगी। मैचों का प्रसारण टीवी पर सोनी और ऑनलाइन जियोहॉटस्टार पर किया जाएगा। जियोहॉटस्टार पर ही इन दिनों IPL की ब्रॉडकास्टिंग भी हो रही है। व्हाइट बॉल सीरीज भी जियोस्टार पर देख सकेंगे
सोनी और जियो स्टार के बीच हुआ टेम्पररी एग्रीमेंट अगले साल भी जारी रहेगा। भारत को 2026 में इंग्लैंड दौरे पर 3 वनडे और 5 टी-20 की सीरीज भी खेलनी है। इसके मैच भी OTT के माध्यम से जियोहॉटस्टार पर दिखाए जाएंगे। सोनी 8 साल के लिए ECB के राइट्स खरीदे
सोनी टीवी ने पिछले साल ही इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) के ब्रॉडकास्टिंग राइट्स खरीदे थे। राइट्स 2031 तक के लिए खरीदे गए। इसके तहत इंग्लैंड में होने वाले सभी क्रिकेट मैच को भारतीय दर्शक सोनी पर ही देख सकेंगे। जियो, स्टार और सोनी के बीच नई डील में ECB का भी बड़ा योगदान रहा। 1 अगस्त तक चलेगी सीरीज
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच 20 जून से लीड्स में खेला जाएगा। 2 जुलाई से बर्मिंघम में दूसरा टेस्ट, 10 जुलाई से लॉर्ड्स में तीसरा टेस्ट, 23 जुलाई से मैनचेस्टर में चौथा टेस्ट और 31 जुलाई से 4 अगस्त तक लंदन के द ओवल मैदान पर पांचवां और आखिरी टेस्ट खेला जाएगा। ———————————————————————– क्रिकेट से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए… हैदराबाद ने IPL में बनाया तीसरा सबसे बड़ा स्कोर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के 68वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 110 रन से हरा दिया। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में SRH ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट खोकर 278 रन बनाए। जवाब में KKR 18.4 ओवर में 168 रन पर ही ऑलआउट हो गई। पढ़ें पूरी खबर

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment