इंडिया-ए ने तीसरा विमेंस टी-20 भी गंवाया:ऑस्ट्रेलिया-ए ने 4 रन से करीबी मुकाबला जीता, सीरीज 3-0 से अपने नाम की

by Carbonmedia
()

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई इंडिया-ए विमेंस टीम को लगातार तीसरे टी-20 में हार का सामना करना पड़ गया। होम टीम ने 4 रन के करीबी अंतर से आखिरी मुकाबला जीता और सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। सिआना जिंजर ने 4 विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया-ए की मजबूत शुरुआत
मैकाय में रविवार को ऑस्ट्रेलिया-ए ने बैटिंग चुनी। एलिसा हीली ने 27 और ताहलिया विल्सन ने 14 रन बनाकर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। हालांकि, दोनों छठे और 7वें ओवर में पवेलियन लौट गईं। कर्टनी वेब 1 ही रन बनाकर 8वें ओवर में कैच हो गईं। मैडलिन पेन्ना ने फिर अनिका लीरोयड के साथ पारी संभाली। लीरोयड 22 और कप्तान निकोल फाल्टुम 11 रन बनाकर आउट हुईं, उनके बाद टेस फ्लिंटॉफ भी 11 रन ही बना सकीं। पेन्ना ने 39 रन की पारी खेली। आखिर में सिआना जिंजर ने 17 रन बनाए और टीम को 144 रन तक पहुंचा दिया। इंडिया-ए के लिए राधा यादव और प्रेमा रावत ने 3-3 विकेट लिए। सजीवन साजना को 1 विकेट मिला। 1 बैटर रन आउट भी हुईं। इंडिया-ए की खराब शुरुआत
145 रन के टारगेट का पीछा करने उतरीं इंडिया-ए की शुरुआत खराब रहीं। वृंदा दिनेश 4 और विकेटकीपर उमा छेत्री 3 ही रन बनाकर आउट हो गईं। शेफाली वर्मा ने फिर राघवी बिष्ट के साथ पारी संभाली। दोनों ने टीम को 50 रन के पार पहुंचा दिया। शेफाली 41 रन बनाकर आउट हुईं। राघवी बिष्ट ने फिर 25 रन बनाकर टीम को 100 रन के पार पहुंचाया। मिन्नु मणि ने 30 रन की पारी खेली। वे जब आउट हुईं, तब टीम ने 116 रन बनाकर 6 विकेट गंवाए थे। यहां से राधा यादव ने 9, तनुजा कंवर ने 1, सजीवन साजना ने 3, प्रेमा रावत ने 12 और शबनम शकील ने 1 रन बनाकर टीम को जीत दिलाने की कोशिश की। 20वें ओवर में इंडिया-ए को 15 रन की जरूरत थी, टेस फ्लिंटॉफ के खिलाफ टीम 10 रन ही बना पाई और 4 रन से मुकाबला गंवा दिया। ऑस्ट्रेलिया-ए से सिआना जिंजर ने 4 विकेट लिए। लुसी हैमिल्टन और एमी एडगर ने 1-1 विकेट लिया। 2 बैटर रन आउट भी हुईं। 13 अगस्त को पहला वनडे
ऑस्ट्रेलिया-ए ने 3-0 से टी-20 सीरीज अपने नाम की। टीम ने पहला मैच 13 रन और दूसरा मैच 114 रन से जीता था। दोनों टीमों के बीच 13 अगस्त से वनडे सीरीज भी खेली जाएगी। 13, 15 और 17 को तीनों मुकाबले ब्रिसबेन में होंगे। 21 अगस्त से दोनों के बीच इकलौता अनऑफिशियल टेस्ट भी होगा।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment