नेशनल कॉन्फ्रेंस के चीफ और जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने इंडिया ब्लॉक की बैठक में जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने का मुद्दा उठाया. फारूक अब्दुल्ला ने बताया कि इंडिया ब्लॉक के सभी नेताओं ने कहा कि पूर्ण राज्य के दर्जे की मांग पर सभी पार्टियां समर्थन करेंगी. इस बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि दो सीटों पर जो उपचुनाव होने हैं वो जल्दी होने चाहिए. राज्यसभा की चार सीटें हैं उन्हें भरना चाहिए. ये बहुत अहम बाते हैं. इसके लिए हम लोगों ने मीटिंग में कहा है. किताबों पर इन्होंने जो बैन लगाया है, इसके लिए हमें अफसोस है. ये असंवैधानिक है. ये करना नहीं चाहिए. इसे वापस लिया जाना चाहिए.
शुक्रवार (8 अगस्त) को जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई पर उन्होंने कहा, “हम इंतजार करेंगे कि वो भी हमारे हक में फैसला दें. खुद प्रधानमंत्री और होम मिनिस्टर ने ये वादा किया है कि हम स्टेटहुड देंगे.” पूर्व सीएम ने कहा कि इंडिया गठबंधन के सभी दल हमारा साथ देंगे. (खबर में विस्तार जारी है…)
इंडिया गठबंधन की बैठक में फारूक अब्दुल्ला ने उठाया पूर्ण राज्य का मुद्दा, क्या मिला जवाब?
1