सावन का महीना चल रहा है. पूरे देश में शिव भक्त कांवड़िये जल लेकर शिव पूजा के लिए कई सौ किलोमीटर की यात्रा कर रहे हैं. इसी बीच कांवड़ियों के साथ या उनके द्वारा हंगामा या मारपीट करने जैसी घटनाएं भी सामने आ चुकी हैं. इसी कड़ी में इंदौर के महू से भी एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कांवड़ियों के दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई.
डीजे वाली गाड़ी हटाने को लेकर शुरू हुआ विवादमारपीट की यह घटना रविवार (27 जुलाई) शाम इंदौर के महू क्षेत्र के ग्राम सिमरोल के मेमदी गांव की है. जानकारी के अनुसार, कांवड़ियों के दो गुट बीच रोड पर डीजे बजाकर कंपटीशन कर रहे थे. इसी दौरान कांवड़ यात्रियों ने डीजे वाहन को रास्ते से हटाने की बात कही. इसे लेकर डीजे संचालक और कांवड़ियों में बहस हो गई.
बात बढ़ी तो विवाद में तब्दील हो गई. कांवड़ियों ने डीजे वाहन में तोड़फोड़ कर दी और फिर मारपीट होने लगी. इसमें कांवड़ियों को भी चोट लगी है. सूचना मिलते ही सिमरोल पुलिस मौके पर पहुंची और विवाद को शांत करवाकर, केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई.
लाठ-डंडे और चाकू से हमलावहीं, ग्रामीण डीएसपी उमाकांत चौधरी ने बताया कि वीडियो रविवार का है, जब ओंकारेश्वर से कांवड़ यात्री आ रहे थे. उसी दौरान सिमरोल में दो गुट आमने सामने हुए और जमकर मारपीट की गई. लाठी डंडे भी चले हैं. इसमें कुछ लोग घायल हुए हैं. एक व्यक्ति के हाथ में चाकू भी लगा है. सिमरोल पुलिस द्वारा 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है.
मध्य प्रदेश समेत अन्य राज्यों से भी कांवड़ यात्रा में हिंसा के कई मामले सामने आए हैं, जिसमें पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा है. कांवड़ के एक दूसरे में लड़ाई के अलावा आम जनता से भी मारपीट की घटनाएं हुई हैं. इनमें पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए शांति कायम करने की कोशिश की है.
इंदौर में कांवड़ियों के दो गुटों में मारपीट, चले लाठी-डंडे और चाकू, कई घायल
1