Indore Jawan Suicide: इंदौर के द्वारकापुरी इलाके में ड्यूटी पर तैनात एक जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. यह घटना शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे की बताई जा रही है. परिवार द्वारा आशा जताई गई है कि ड्यूटी के तनाव के चलते आत्महत्या का कदम उठाया होगा. वहीं पुलिस का कहना है कि पारिवारिक तनाव के चलते खुदकुशी की होगी.
दरअसल यह घटना इंदौर के द्वारकापुरी स्थित दिग्विजय मल्टी की है, जहां 28 वर्षीय सिपाही अनुराग ने खुद को सर्विस राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया. अनुराग, अलीराजपुर के भागोर का निवासी था. इससे पहले वह सराफा थाने में पदस्थ था.
वहीं मृतक के बड़े भाई राजेंद्र ने बताया कि परिवार में उसके पिता हैं और उसकी शादी करीब दो साल पहले हो चुकी है. वहां हमेशा कहता रहता था कि बहुत ज्यादा ड्यूटी करनी पड़ती है, हो सकता है कि उसने यह कदम अधिक ड्यूटी के तनाव में उठाया हो.
वही द्वारकापुरी थाना प्रभारी सुशील पटेल ने बताया कि द्वारकापुरी थाने में प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्थ अनुराग भामोर ड्यूटी के दौरान सर्विस राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली है जिसकी मौके पर मौत हो गई है. संभवत पारिवारिक विवाद के कारण आत्महत्या की हो फिलहाल मर्ग कायम कर जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें: एमपी के मेधावी छात्रों को सीएम मोहन यादव का तोहफा, लैपटॉप के लिए इतने हजार रुपये ट्रांसफर
इंदौर में पुलिसकर्मी ने ड्यूटी के दौरान खुद को गोली मारी, डेढ़ साल पहले हुई थी शादी
3