इंस्टाग्राम पर वायरल होना है? पहले जान लें वीडियो पोस्ट करने का ‘सही टाइम’

by Carbonmedia
()

अगर आपने भी कभी घंटों मेहनत करके एक बढ़िया वीडियो बनाया हो और इंस्टाग्राम पर डालते ही देखा हो कि बस कुछ ही लाइक्स और व्यूज़ आए हैं, तो टेंशन मत लीजिए, आप अकेले नहीं हैं. बहुत से लोग इस परेशानी से जूझते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों होता है? क्या आपकी मेहनत कम है या कंटेंट कमजोर है? असल वजह कुछ और ही है- गलत समय पर पोस्ट करना.
इंस्टाग्राम पर सही समय क्यों इतना जरूरी है?
सोचिए, अगर आपकी रील्स उस समय पोस्ट होती है जब लोग इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा एक्टिव होते हैं, तो आपके वीडियो को देखने वालों की संख्या खुद-ब-खुद बढ़ जाएगी. ज्यादा लोग देखेंगे, तो लाइक्स, कमेंट्स, शेयर और सेव भी ज्यादा होंगे. और जब एंगेजमेंट बढ़ेगा, तो इंस्टाग्राम का एल्गोरिदम आपकी पोस्ट को और लोगों की फीड में दिखाएगा. मतलब, वायरल होने के चांस बढ़ जाएंगे.
कब करें इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट?
अब सवाल ये है कि वो “सही टाइम” आखिर है कौन-सा?
सोशल मीडिया एक्सपर्ट्स और यूजर बिहेवियर डेटा की मानें तो इंस्टाग्राम पर रील्स पोस्ट करने के लिए ये टाइम सबसे ज्यादा फायदेमंद माने जाते हैं:

सुबह 6 बजे से 9 बजे के बीच: लोग दिन की शुरुआत में फोन चेक करते हैं.
दोपहर 12 बजे: लंच ब्रेक के दौरान मोबाइल पर स्क्रॉल करना आम बात है.
शाम 3 बजे से 6 बजे: काम या पढ़ाई से थोड़ा ब्रेक मिलते ही लोग रिलैक्स होने के लिए सोशल मीडिया खोलते हैं.
रात 9 बजे से 12 बजे के बीच: ये वो टाइम है जब ज्यादातर लोग फुर्सत में होते हैं और फोन चलाना पसंद करते हैं.

इन समयों पर आपकी रील्स ज्यादा लोगों तक पहुंच सकती है. लेकिन हर अकाउंट का टाइम अलग हो सकता है. हर इंसान का ऑडियंस बेस अलग होता है. कोई स्टूडेंट्स को टारगेट करता है, तो कोई ऑफिस गोइंग प्रोफेशनल्स को. इसलिए सबसे सही तरीका है कि आप अपने अकाउंट की इनसाइट्स जरूर चेक करें.
इंस्टाग्राम प्रोफेशनल डैशबोर्ड में जाकर आप देख सकते हैं कि आपके फॉलोअर्स कब सबसे ज्यादा एक्टिव रहते हैं. “Insights” सेक्शन में “Your Audience” पर जाकर डिटेल्स मिलती हैं कि किस दिन और किस समय सबसे ज्यादा यूजर एक्टिव रहते हैं.
कैसे बढ़ाएं एंगेजमेंट?
सिर्फ सही टाइम ही काफी नहीं, कुछ और बातें भी ध्यान में रखें:

कैप्शन को मजेदार और सीधा रखें
ट्रेंडिंग म्यूजिक और टॉपिक्स का इस्तेमाल करें
हर हफ्ते 3-4 बार पोस्ट करने की कोशिश करें
हैशटैग्स सोच-समझकर लगाएं जो आपके टॉपिक से मैच करें
ऐसा कंटेंट बनाएं जिससे लोग खुद को जोड़ सकें

अक्सर लोग वीडियो के क्वालिटी या कैमरा एंगल की चिंता में रहते हैं, लेकिन इंस्टाग्राम की दुनिया में टाइमिंग ही सबकुछ है. अगर आप सही वक्त पर सही कंटेंट पेश करते हैं, तो वायरल होने से कोई नहीं रोक सकता.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment