Delhi News: दिल्ली के साउथ-ईस्ट इलाके के शाहीन बाग थाना पुलिस ने एक ऐसी चौंकाने वाली ठगी का खुलासा किया है. जिसमें एक युवक ने इंस्टाग्राम पर प्यार और शादी का झूठा सपना दिखाकर एक युवती से लाखों के सोने के गहने ठग लिए. लेकिन जैसे ही युवती को ठगी का एहसास हुआ उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और फिर पुलिस ने उसे दबोच कर इस पूरे ठगी का पर्दाफाश कर दिया.
इस मामले में गिरफ्तार आरोपी की पहचान, सैफीउल्लाह उर्फ सैफ के रूप में हुई है. वह यूपी के बिजनौर का रहने वाला है और शाहीन बाग में किराए पर रह रहा था. उंसके पास से पुलिस ने ठगे गए आभूषण भी बरामद कर लिए हैं.सोशल मीडिया से शुरू हुई दोस्ती बनी धोखे का जरियाडीसीपी ऐश्वर्या शर्मा के मुताबिक, शिकायतकर्ता युवती ने पुलिस को बताया कि वह पिछले करीब 45 दिनों से इंस्टाग्राम पर सैफ नाम के व्यक्ति के संपर्क में थी. बातचीत जल्द ही दोस्ती में बदली और दोनों ने मोबाइल नंबर भी एक्सचेंज कर लिए. सैफ ने शादी का वादा कर उसके विश्वास को जीता और भावनात्मक रूप से उसे अपने जाल में फंसा लिया.बीमार पिता की कहानी सुना कर बनाया ठगी का शिकारयुवती ने बताया कि, 2 जुलाई, 2025 को सैफ ने युवती से संपर्क कर अपने पिता की बीमारी का हवाला देकर आर्थिक मदद मांगी. जब युवती ने कहा कि उसके पास नकदी नहीं है, क्योंकि उसके परिवार ने हाल ही में उसकी शादी के लिए गहने बनवाए हैं, तो सैफ ने दो दिनों के लिए गहने उधार देने की गुहार लगाई.
उसने भरोसा दिलाया कि वह गहनों को गिरवी रखकर पैसे का इंतजाम करेगा और जल्द ही उन्हें वापस कर देगा.घर से चुपचाप गहने निकाले, फिर शुरू हुआ धोखे का खेलजिस पर शिकायतकर्ता युवती ने 2-3 जुलाई की रात, अपने माता-पिता को बिना बताए अलमारी से करीब 80 ग्राम (लगभग 8 तोला) सोने के आभूषण निकाले और सैफ को दे दिए. जिसके बाद आरोपी ने युवती के कॉल्स और मैसेज से दूरी बनानी शुरू कर दी. संदेह होने पर युवती ने अपनी मां को सारी बात बताई और फिर शाहीन बाग थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई.ऐसे सलाखों के पीछे पहुंचा आरोपी डीसीपी ने बताया कि, मामले की जांच और आरोपी की पकड़ के लिए इंस्पेक्टर दिनेश कुमार के नेतृत्व में एएसआई प्रवीण कुमार, हेड कांस्टेबल तेजेंद्र सिंह और कांस्टेबल गौरव की एक विशेष टीम का गठन किया गया.
टीम ने तकनीकी निगरानी और गुप्त सूत्रों की मदद से आरोपी सैफीउल्लाह उर्फ सैफ (23) की पहचान की और उसे दबोच लिया. उंसके पास से सोने की 04 चूड़ियां, एक जोड़ी झुमके, सोने की चेन, एक पेंडेंट, एक अंगूठी और एक जोड़ी कान की बाली बरामद की गई.इलेक्ट्रीशियन आरोपी ने आमदनी कम पड़ने पर चुना ठगी का रास्तापूछताछ में सैफ ने बताया कि वह मूलतः उत्तर प्रदेश के बिजनौर का निवासी है और शाहीन बाग में किराए के मकान में रह रहा था. वह एक इलेक्ट्रीशियन के तौर पर काम करता है लेकिन वह अपनी कमाई से संतुष्ट नहीं था.
इसलिए उसने युवतीवती को बहला-फुसलाकर गहने लेने की योजना बनाई ताकि उन्हें बेचकर अपनी जरूरतें पूरी कर सके. इस मामले में पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है.
इंस्टाग्राम वाली ‘लव स्टोरी’ निकली ठगी की चाल, शादी का झांसा देकर लूट लिया सोना, आरोपी गिरफ्तार
1