इजराइल-ईरान टेंशन से बढ़ सकते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम:10 ग्राम सोने की कीमत ₹99,058 हुई, अमेरिका में बिकने वाले 97% आईफोन भारत में बने

by Carbonmedia
()

कल की बड़ी खबर पेट्रोल-डीजल से जुड़ी रही। इजराइल ने 12 जून को ईरान के परमाणु ठिकानों पर हवाई हमले किए, जिससे तेल की कीमतें अचानक बढ़ गई हैं। इस वजह से पेट्रोल-डीजल के दाम भी बढ़ सकते हैं। वहीं एपल को ट्रम्प की धमकी के बावजूद अमेरिका में बिकने वाले लगभग सभी आईफोन भारत में बन रहे हैं। कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर… अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें… 1. पेट्रोल-डीजल के दाम इजराइल-ईरान टेंशन से बढ़ सकते हैं: कच्चा तेल 10% चढ़ा; 9 सवाल-जवाब में जानें इसका आप पर क्या असर होगा इजराइल ने 12 जून को ईरान के परमाणु ठिकानों पर हवाई हमले किए, जिससे तेल की कीमतें अचानक बढ़ गई है। ऐसे में सवाल है कि आम आदमी की जेब पर इस तनाव का क्या असर होगा? क्या पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ जाएंगे और शेयर बाजार गिर जाएगा? इस स्टोरी में सवाल-जवाब के जरिए पूरे मामले को आसान भाषा में समझते हैं… पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 2. अमेरिका में बिकने वाले 97% आईफोन भारत में बने: इस साल ₹37 हजार करोड़ के फोन भेजे; ट्रम्प ने कहा था- अमेरिका में बनाओ आईफोन एपल को ट्रम्प की धमकी के बावजूद अमेरिका में बिकने वाले लगभग सभी आईफोन भारत में बन रहे हैं। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक एपल ने मार्च से मई 2025 के बीच भारत से जितने भी आईफोन एक्सपोर्ट किए, उनमें से 97% अमेरिका भेजे गए हैं। इनकी कीमत 3.2 बिलियन डॉलर (27,000 करोड़ रुपए) रही। सिर्फ मई में ही करीब 1 बिलियन डॉलर यानी 8,600 करोड़ के आईफोन भारत से अमेरिका भेजे गए हैं। यानी एपल अब भारत में आईफोन एक्सक्लूसिव तौर पर अमेरिकी बाजार के लिए बना रहा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 3. 10 ग्राम सोने की कीमत ₹99,058 पार, आज ₹1603 बढ़ा: इस साल अब तक ₹22,896 महंगा; चांदी ₹1.06 लाख प्रति किलो हुई सोने के दाम में 13 जून यानी शुक्रवार को तेजी देखने को मिली। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, सोने का भाव ₹1,603 बढ़कर ₹99,058 प्रति 10 ग्राम हो गया। बीते दिन सोने की कीमत ₹97,455 प्रति 10 ग्राम थी। वहीं इससे पहले 21 अप्रैल को सोना ₹99,100 पर पहुंचा था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 4. सेंसेक्स 573 अंक गिरकर 81,118 पर बंद: इजराइल के ईरान पर हमले का असर, निफ्टी भी 169 अंक फिसला; एयरलाइन कंपनियों के शेयर टूटे इजराइल के ईरान पर हमले के बाद 13 जून को शेयर बाजार में गिरावट रही। सेंसेक्स 573 अंक गिरकर 81,118 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में भी करीब 169 अंक की गिरावट रही, ये 24,718 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 4 में तेजी और 26 शेयर में गिरावट रही। बैंकिंग, ऑयल एंड गैस, ऑटो और IT शेयर ज्यादा गिरे। कल के एअर इंडिया के विमान के क्रैश होने के बाद एयरलाइन कंपनियों के शेयर भी टूटे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 5. ओसवाल पंप्स का IPO आज से ओपन हुआ: 17 जून तक कर सकते हैं निवेश, मिनिमम इन्वेस्टमेंट ₹14,736; मोटर-सोलर पंपिंग सिस्टम बनाती है कंपनी पंप और मोटर बनाने वाली कंपनी ओसवाल पंप्स का IPO यानी इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग आज से ओपन हो गया है। निवेशक इसमें 17 जून तक अप्लाई कर सकते हैं। कंपनी के शेयर 20 जून को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए… कल के शेयर मार्केट और सोना-चांदी का हाल जान लीजिए… पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment