Zia Ur Rehman Barq News: इजरायल और ईरान के बीच जारी तनाव के बीच संयुक्त राष्ट्र में गाजा युद्ध विराम प्रस्ताव पर वोटिंग से भारत की दूरी पर संभल सांसद व सपा नेता जियाउर रहमान बर्क सवाल ने खड़े किये हैं. उन्होंने महात्मा गांधी और पंडित जवाहर लाल नेहरू का जिक्र कर भारत सरकार से कई सवाल किए हैं.
सपा सांसद जियाउर रहमान बर्क ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “UN में 12 जून को ग़ाज़ा युद्धविराम के पक्ष में वोटिंग हुई, जहां पूरी दुनिया इंसानियत के साथ खड़ी रही, वहीं भारत ने वोटिंग से ही दूरी बना ली. गाज़ा में 60,000 से ज़्यादा मौतें हो चुकी है, बच्चे भूख से तड़पकर मर रहे हैं, पूरा शहर लगभग खंडहर में बदल गया है.”
सपा सांसद जियाउर रहमान बर्क ने आगे लिखा, “पूरी दुनिया के मानवअधिकार पर काम करने वाले लोग गाज़ा की मदद के लिये दुनियाभर में विरोध कर रहे है और भारत वोटिंग से गायब है. क्या ये वही भारत है, जो कभी गांधी और नेहरू के रास्ते पर चलकर दुनिया के सामने न्याय और मानवता की आवाज़ बना था?”
भारत का सिद्धांत तोड़ रही चुप्पी- सांसदसंभल सांसद जियाउर रहमान बर्क ने कहा, “आज हमारी चुप्पी उस सिद्धांत को तोड़ रही है, जिसके लिए भारत कभी जाना जाता था. सवाल है: क्या अब भारत की विदेश नीति सिर्फ रिश्तों की मजबूरी बन गई है?” उन्होंने कहा कि “अगर भारत को वैश्विक नेतृत्व चाहिए, तो उसे अन्याय के खिलाफ बोलना होगा, वह भी जोर से नहीं जमीर. साथ ही विदेश मंत्रालय को जवाब देना चाहिए कि भारत वोटिंग से ग़ायब क्यों था?”
इधर, गाजा युद्ध विराम प्रस्ताव पर भारत की दूरी कांग्रेस पार्टी की तरफ से सवाल उठाए गए हैं. कांग्रेस की तरफ से दावा किया कि, “गाजा में युद्ध विराम की मांग वाले संयुक्त राष्ट्र के मसौदा प्रस्ताव पर मतदान से भारत सरकार का दूरी बनाना नैतिक रूप से कायरतापूर्ण कृत्य है. युद्ध विराम के लिए वोट देने से डरने वाली सरकार भारत या दुनिया को नैतिक दिशा तथा नेतृत्व देने के लायक नहीं है.
ये भी पढ़ें: 15 जून को मनाया जाएगा कैंची धाम स्थापना दिवस, देश-विदेश से आएंगे श्रद्धालु, जानें प्रशासन की तैयारी
इजरायल-ईरान तनाव के बीच सपा सांसद जियाउर रहमान बर्क ने भारत सरकार से पूछे ये सवाल, गाजा का किया जिक्र
6