Israel Iran Tension: मिडिल ईस्ट में इजरायल और ईरान के बीच तनाव चरम पर है. एक ओर जहां अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को सख्त चेतावनी दी है तो वहीं दूसरी तरफ यह भी बताया जा रहा है कि इजरायल ने फिर से ईरान पर हमले शुरू कर दिए हैं. वहीं ईरान-इजराइल तनाव के बीच शिया धर्म गुरु मौलाना कब्ले जवाद का बड़ा बयान सामने आया है.
शिया धर्म गुरु मौलाना कल्बे जवाद ने कहा, “अमेरिका और इजरायल ने बहुत बड़ा धोखा दिया है, अमेरिका ने हमला कराया है. ईरान बात कर रहा था और हमला करा दिया.अमेरिका से बड़ा धोखेबाज कोई नहीं है. इजरायल अमेरिका का चमचा है.”
‘इजराइल अमेरिका से दोस्ती का खामियाजा भुगतेगा हिंदुस्थान’शिया धर्म गुरु मौलाना कल्बे जवाद ने कहा, “हिन्दुस्तान इजरायल से और अमेरिका से दोस्ती कर रहा है तो इसका खामियाजा अवश्य भुगतेगा. जो अपने आप को न्यूट्रल रख रहा है वो जालिमों का साथ दे रहा है. न्यूट्रल अत्याचारी का साथ होता है. न्यूट्रल कह कर धोखा दिया जा रहा है. हम अपील करेंगे देश के प्रधानमंत्री से की अगर न्यूट्रल है तो निष्पक्ष रहने का धोखा खत्म करें, जालिम की निंदा करे, उसके साथ ताल्लुकात खत्म करे. ये होता है न्यूट्रल रहना.”
13 जून को इजराइल ने ईरान पर सैन्य हमलाआपको बता दें कि 13 जून 2025 को इजरायल ने ऑपरेशन राइजिंग लायन के तहत ईरान पर बड़ा सैन्य हमला किया. इस हमले में ईरान के परमाणु ठिकानों, बैलिस्टिक मिसाइल स्थलों और शीर्ष सैन्य कमांडरों के आवासीय परिसरों को निशाना बनाया गया. यह कार्रवाई इजरायल की राष्ट्रीय सुरक्षा नीति के तहत की गई है, जिसका उद्देश्य ईरान के परमाणु खतरे को समाप्त करना बताया गया है.इस हमले के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सीधे ईरानी नागरिकों को संबोधित किया.
ये भी पढ़ें: 15 जून को मनाया जाएगा कैंची धाम स्थापना दिवस, देश-विदेश से आएंगे श्रद्धालु, जानें प्रशासन की तैयारी
इजरायल और ईरान तनाव के बीच मौलाना कल्बे जवाद ने भारत को दी नसीहत, जानें क्या कहा?
8