‘इतना झूठ नहीं बोलना चाहिए…’, राहुल गांधी के महाराष्ट्र में मैच फिक्सिंग के आरोपों पर भड़के अर्जुन राम मेघवाल, अखिलेश यादव को लेकर कही ये बात 

by Carbonmedia
()

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी महाराष्ट्र चुनाव में धांधली के आरोप लगाकर बीजेपी के निशाने पर आ गए हैं. मेरठ पहुंचे केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने राहुल गांधी को निशाने पर ले लिया. उन्होंने राहुल गांधी को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ा. साथ ही सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर भी तंज कसा. उन्होंने 2027 में यूपी में एक बार बीजेपी की पूर्ण बहुमत से सरकार बनने का दावा किया.  


अर्जुन राम मेघवाल से जब सवाल किया गया कि राहुल गांधी ने नवंबर 2024 में महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनाव की निष्पक्षता पर सवाल खड़ा किया है और चुनाव में धांधली के आरोप लगाए हैं. इस पर उन्होंने राहुल गांधी को घेरा और कहा कि वो बार-बार झूठ बोल रहे हैं. झूठ बोलने वाले नेता प्रतिपक्ष को समझना चाहिए और इतना झूठ नहीं बोलना चाहिए. चुनाव आयोग राहुल गांधी को जवाब दे चुका है, लोकसभा में निशिकांत दुबे ने भी राहुल गांधी के हर सवाल का जवाब दिया है और मैं भी जवाब दे चुका हूं. बस इतना ही कह सकता हूं कि राहुल गांधी लगातार झूठ बोल रहे हैं. 


अखिलेश यादव ने 17 और 22 में भी सपना देखा था: मेघवाल


सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने दावा किया है कि 2027 में यूपी में बीजेपी का सफाया हो जाएगा. इस पर अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि 2017 और 2022 में भी अखिलेश यादव ने सपना देखा था और दावा किया था क्या हुआ सबके सामने है. पीएम मोदी के विजन के आधार पर योगी ने यूपी में जितना काम किया है उससे 2027 में भारी बहुमत से बीजेपी की सरकार बनेगी. अखिलेश यादव ऐसी बातें करते रहते हैं. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से सेना ने शौर्य और पराक्रम दिखाया.


नौचंदी मेला में कवि भी बने केंद्रीय मंत्री मेघवाल


मेरठ के एतिहासिक नौचंदी मेला के पटेल मंडप में पहुंचे केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल कुछ वक्त के लिए कवि भी बन गए. उन्होंने कविता पाठ कर खूब तालियां बटोरीं. बोले-कवियो का मंच है तो कुछ उसी अंदाज में बात करनी ही पड़ेगी. ऑपरेशन सिंदूर के जरिए मोदी ने मान बढ़ाया है, आतंक का किया सफाया है, सेना ने शौर्य दिखा करके पाक को सबक सिखाया है. बस फिर क्या था पटेल मंडप तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. मंच पर मौजूद कवि भी इस कविता पाठ को सुनकर दंग रह गए.  


पटेल मंडप में राष्ट्रीय संस्कृति साहित्यधारा ट्रस्ट के बैनर तले ऑपरेशन सिंदूर को समर्पित राष्ट्रीय कवि सम्मेलन हुआ था, जिसमें केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे. उनके अलावा देश के कई जाने माने कवियों ने भी शिरकत की थी. इस कार्यक्रम में भारी भीड़ उमड़ी थी. कार्यक्रम का संयोजन कवयित्री कोमल रस्तोगी ने किया और ऑपरेशन सिंदूर को संबोधित कवि पाठ कर समां बांध दिया. देश के बड़े कवियों में शुमार डा. हरिओम पंवार ने  भी पाकिस्तान पर खूब कटाक्ष किए. ऊर्जा राज्यमंत्री डा. सोमेन्द्र तोमर, महापौर हरिकांत अहलूवालिया, एमएलसी धर्मेन्द्र भारद्वाज, एमएलसी अश्वनी त्यागी और बीजेपी एमएलए अमित अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी भी शामिल हुए.


इनपुट- सनुज शर्मा

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment