5
अमृतसर| इनरव्हील और मिड टाउन क्लब की ओर से रानी का बाग पार्क में पौधारोपण किया गया। पार्षद नीतू टांगरी के मार्ग दर्शन में लगाए पौधों दौरान अलग-अलग किस्म के फूलों, फलों और छायादार 50 के करीब पौधे लगाए। इसमें मुख्य मेहमान कार्पोरेशन के एएमओएच डॉ. रमा ने भी पौधारोपण किया। उन्होंने कहा कि हमारे जीवन में पौधों की बहुत अहमियत है। पौधारोपण हमें प्रकृति के करीब लाता है और यह एहसास करवाता है कि हम इस धरती के संरक्षक हैं उपभोक्ता नहीं।