इनेलो की महिला प्रदेश प्रभारी सुनैना चौटाला सोमवार को फतेहाबाद पहुंचेंगी। वह जिले के गांवों में भारी जलभराव की समस्या के समाधान के लिए डीसी मनदीप कौर को ज्ञापन सौंपेंगी। गौरतलब है कि जिले के करीब दस गांवों में अधिक बारिश के कारण खेतों में भारी जलभराव हो चुका है। इससे किसानों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। इन खेतों से जलभराव खत्म करने के लिए अभी तक प्रशासन की ओर से बड़े स्तर पर प्रबंध नहीं किए गए हैं। विधायक भी जायजा लेने पहुंच रहे फतेहाबाद के विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया भी गांवों में जाकर जलभराव का जायजा ले रहे हैं। सिंचाई विभाग के अधिकारियों को उन्होंने गांवों में मोटरें लगाकर पानी निकालने के निर्देश दिए हैं। मगर अभी बड़े स्तर पर कोई प्रयास नहीं हो रहे हैं। जिला पार्षद गौरव शर्मा भी अधिकारियों को साथ लेकर निरीक्षण करवा रहे हैं। इन गांवों में आ रही है सबसे अधिक दिक्कत फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र के गांव बनगांव, चिंदड़, खाराखेड़ी, बड़ोपल, सरवरपुर, ठुइयां में सबसे अधिक बुरा हाल है। इन गांवों में पहले से ही किसान सेम की समस्या से जूझ रहे हैं। ऐसे में तेज बारिश के बाद स्थिति और बिगड़ गई है। किसानों के सामने फसल उत्पादन न होने की समस्या भी बन गई है।
इनेलो नेत्री सुनैना चौटाला आज करेंगी फतेहाबाद का दौरा:जलभराव के समाधान के लिए डीसी से मिलेंगी; 10 गांवों में किसान परेशान
1