Amitabh Bachchan Trolled: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन हमेशा सुर्खियों में छाए रहते हैं. वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. ऐसा मुश्किल ही कोई दिन जाता है जब अमिताभ बच्चन कोई पोस्ट नहीं करते हैं. अमिताभ बच्चन ने इस बार एक ऐसा पोस्ट कर दिया है जिसके बाद से वो ट्रोल हो रहे हैं. बिग बी अब सोशल मीडिया पर आए दिन ट्रोल होते रहते हैं. इस बार उनके पोस्ट को बेटे अभिषेक बच्चन की हाउसफुल 5 के प्रमोशन से लोग जोड़ रहे हैं.
अमिताभ बच्चन ने एक्स पर पोस्ट किया था. उन्होंने लिखा- ‘अहहा ! बिना मांगे PR हो गया.’ अमिताभ बच्चन ने ये पोस्ट किस कॉन्टैक्स में किया है ये किसी को समझ नहीं आ रहा है. लोगों को लग रहा है कि ये पोस्ट अभिषेक बच्चन की हाउसफुल के प्रमोशन में ही है क्योंकि बीते दिन से कई बार बिग बी बेटे की फिल्म को प्रमोट कर चुके हैं.
अमिताभ बच्चन हुए ट्रोल
एक यूजर ने लिखा- सर आप मोबाइल चलाने के लिए इतना सवेरे उठ जाते हो omg. दूसरे ने लिखा-वॉकिंग PR, टॉकिंग PR, ईटिंग PR,ड्रिंकिंग PR ड्रीमिंग PR, ओवर डोज की वज़ह से PR पॉइजनिंग भी हो सकती है. कुछ PR और लोगो के लिए भी छोड़ दीजिए. एक ने लिखा-इन्हीं हरकतों से फॉलोवर्स कम हो रहे हैं. दूसरे ने लिखा-ये PR क्या है? प्रार्थना Request है. लेकिन सर, बिना मांगे तो कुछ नहीं मिलता है.
T 5393 – अहहा ! बिना माँगे PR हो गया !!
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 28, 2025
बता दें बुधवार को अमिताभ बच्चन ने हाउसफुल 5 का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा था- भाईयो… ऑल प्रेयर्स. वहीं ट्रेलर लॉन्च से अभिषेक के वीडियो शेयर करते हुए लिखा- सारी प्रार्थनाएं और प्यार इसके लिए.
वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन इन दिनों क्विज रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति को होस्ट करते नजर आ रहे हैं. उनके पास अभी कई फिल्में हैं. फैंस को अमिताभ बच्चन की फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है.