इन आदतों के कारण जवानी में ही स्किन पर दिखने लगती हैं झुर्रियां, सिर्फ बढ़ती उम्र नहीं है कारण

by Carbonmedia
()

Wrinkles in Young Age: आईने में खुद को देखकर जब आप मुस्कुराते हैं तो चेहरे पर हल्की-सी चमक आ जाती है. लेकिन क्या आपने हाल ही में ध्यान दिया है कि, आपकी मुस्कान के साथ कुछ रेखाएं भी चेहरे पर उभर रही हैं? हम बात कर रहे हैं झुर्रियों की, जो कभी सिर्फ उम्र बढ़ने का संकेत मानी जाती थीं, लेकिन अब ये जवानी में ही दिखने लगी हैं. 
डॉ. आंचल बताती हैं कि, झुर्रियां केवल उम्र के कारण नहीं आतीं, बल्कि हमारी दिनचर्या और गलत लाइफस्टाइल भी इसके लिए जिम्मेदार होती हैं. आइए जानते हैं वो कौन-सी आदतें हैं जो आपकी स्किन को जवानी में ही बूढ़ा बना देती हैं.
ये भी पढ़े- बारिश के मौसम में बच्चों के त्वचा की सुरक्षा कैसे करें? ट्राई करें ये स्किन केयर टिप्स
नींद की कमी
अगर आप रोज देर रात तक मोबाइल चलाते हैं और 6 घंटे से कम की नींद लेते हैं, तो यह आपकी स्किन की रिपेयरिंग प्रक्रिया को प्रभावित करता है. नींद पूरी न होने पर कोलेजन का निर्माण घटता है, जिससे त्वचा की लचीलापन कम होता है और झुर्रियां जल्दी आने लगती हैं.
सूरज की तेज किरणों से खुद को न बचाना 
धूप में बिना सनस्क्रीन लगाए बाहर निकलना स्किन की सबसे बड़ी दुश्मनी है. UV किरणें त्वचा की अंदरूनी परतों को नुकसान पहुंचाती हैं, जिससे झुर्रियां और पिगमेंटेशन समय से पहले उभरने लगते हैं.
धूम्रपान और शराब का सेवन
सिगरेट और एल्कोहल स्किन की प्राकृतिक नमी को छीन लेते हैं और शरीर में फ्री रेडिकल्स को बढ़ाते हैं. इससे स्किन जल्दी बेजान और ढीली हो जाती है और झुर्रियां समय से पहले दिखने लगती हैं.
गलत खानपान और पानी की कमी
फास्ट फूड, प्रोसेस्ड फूड और मीठे पदार्थ अधिक मात्रा में खाने से त्वचा में सूजन और ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस बढ़ता है. वहीं अगर शरीर को पर्याप्त पानी न मिले तो स्किन ड्राय होकर जल्दी बूढ़ी दिखने लगती है.
अत्यधिक तनाव लेना
हमेशा चिंता और स्ट्रेस में रहना आपके चेहरे पर सीधी लकीरें छोड़ सकता है. तनाव से कोर्टिसोल नामक हार्मोन का स्तर बढ़ता है, जिससे स्किन की उम्र तेजी से बढ़ती है.
कैसे करें बचाव?

रोजाना 7-8 घंटे की नींद लें
बाहर निकलने से पहले सनस्क्रीन लगाएं
स्मोकिंग और ड्रिंकिंग से बचें
हाइड्रेटेड रहें और हेल्दी डाइट लें
मेडिटेशन और योग के जरिए तनाव को नियंत्रित करें

झुर्रियों को केवल उम्र का नतीजा मानकर नजरअंदाज करना आपकी सबसे बड़ी गलती हो सकती है. अगर आप जवानी में ही स्किन पर फाइन लाइन्स और झुर्रियां देख रहे हैं, तो समय रहते अपनी आदतों पर ध्यान दें.
ये भी पढ़ें: बर्फ की तरह ठंडे रहते हैं आपके भी पैर? जानें किस बीमारी के हैं ये लक्षण
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment