इन फिल्मों में अजय देवगन-रोहित शेट्टी की जोड़ी ने काटा था बवाल, खूब छापे नोट, ‘गोलमाल 5’ से पहले देख डालें

by Carbonmedia
()

Ajay Devgn Rohit Shetty Hit Films: बॉलीवुड के फेमस फिल्ममेकर रोहित शेट्टी ने अपनी अगली फिल्म की घोषणा कर दी है. वो जल्द ही अजय देवगन के साथ पर्दे पर कॉमेडी का तड़का लगाने वाले हैं. दरअसल रोहित ने ‘गोलमाल 5’ की घोषणा की है. जो फरवरी-मार्च 2026 में फ्लोर पर आएगी. लेकिन इसके पहले हम आपको इस जोड़ी की ब्लॉकबस्टर फिल्मों की लिस्ट लाए हैं. जो आप ‘गोलमाल 5’ से पहले देख सकते हैं.
यहां देखें रोहित शेट्टी और अजय देवगन की सुपरहिट फिल्मों की लिस्ट….
1. जमीन – बहुत कम लोग ये बात जानते होंगे कि अजय देवगन और रोहित शेट्टी ने सबसे पहले फिल्म ‘जमीन’ में एकसाथ काम किया था. ये फिल्म ब्लॉकबस्टर तो नहीं रही, लेकिन इसने अच्छा बिजनेस किया था. रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म ने 17.8 करोड़ का कलेक्शन किया था.
2. गोलमाल – रोहित शेट्टी ने अजय देवगन के साथ गोलमाल सीरीज की 4 फिल्में बनाई है. इन सभी फिल्मों ने धमाकेदार कमाई की थी. रिपोर्ट्स के अनुसार चारों पार्ट्स का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 600 करोड़ रहा था.
3. ऑल द बेस्ट – इसके बाद अजय देवगन फिल्ममेकर रोहित शेट्टी की फिल्म ‘ऑल द बेस्ट’ में नजर आए. इसने बॉक्स ऑफिस पर करीब 61 करोड़ का बिजनेस किया था.
4. बोल बच्चन – इस लिस्ट में अजय देवगन की कॉमेडी फिल्म ‘बोल बच्चन’ भी शामिल है. फिल्म में एक्टर संग कृष्णा अभिषेक, प्राची देसाई और अर्चना पूरन सिंह समेत कई स्टार्स नजर आए थे. फिल्म ने उस वक्त में करीब 165 करोड़ का कलेक्शन किया था.
5. सिंघम – रोहित शेट्टी की कॉर्प यूनिवर्स की फिल्म ‘सिंघम’ के अब तक 3 पार्ट्स रिलीज हो चुके हैं. अजय की इन तीनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई की थी. रिपोट्स के अनुसार तीनों का कलेक्शन मिलाकर करीब 745.39 करोड़ रहा था. बता दें कि इनके अलावा रोहित शेट्टी की ‘सिंबा’ और ‘सूर्यवंशी’ में भी अजय देवगन नजर आए थे. इन दोनों ने भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया था.
ये भी पढ़ें –
‘टैलेंट देखो, लुक नहीं’, कॉस्मेटिक सर्जरी पर ‘हाउसफुल 5’ की इस हसीना ने दिया बेबाक जवाब, कही ये बात
 
 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment