हर कोई चाहता है कि हमारा लुक अच्छा लगे और जब कोई हमें देखे तो बस देखता रहे. खासकर जब बात कपड़ों की हो, तो सही कलर और स्टाइल बहुत मायने रखते हैं, वहीं कई बार यह भी देखा जाता है कि कुछ कलर के कपड़े पहनकर खुद पर ज्यादा स्लिम और स्मार्ट लगते हैं. कपड़ों के कलर न सिर्फ आपकी स्किन टोन को निखारते हैं, बल्कि आपके शरीर के शेप को भी बैलेंस करते हैं. कुछ खास रंग ऐसे होते हैं जो आपके बॉडी फैट को छुपाने का इल्यूजन पैदा करते हैं. साथ ही आपको स्लिम और स्टाइलिश दिखाते हैं तो चलिए जानते हैं ऐसे 5 रंगों के बारे में, जिन्हें पहनकर आप हर मौके पर स्लिम और स्टाइलिश स्टाइलिश दिखेंगे.
किन 5 रंग के कपड़ों में दिखेंगे स्लिम और स्टाइलिश?
1. क्लासी और स्मार्ट कलर नेवी ब्लू रंग – नेवी ब्लू रंग बहुत ही पॉलिश्ड और साफ-सुथरा लुक देता है. इसे पहनने से आपकी बॉडी शेप बैलेंस लगती है और फैट वाले हिस्से ज्यादा नहीं दिखता है. यह रंग न ज्यादा तेज है और न ही बहुत डल, इसलिए इसे ऑफिस, पार्टी, या फिर कैजुअल डे आउटिंग में भी पहना जा सकता है.
2. फेस्टिव लुक के लिए बेस्ट वाइन रेड रंग – अगर आप किसी फेस्टिव या फॉर्मल फंक्शन में जा रही हैं, तो डीप बरगंडी यानी वाइन रेड रंग का पहने. ये रंग देखने में बहुत रिच और क्लासी लगता है. इस रंग की खास बात ये है कि ये हर स्किन टोन पर अच्छा लगता है और साथ ही बॉडी को स्लिम दिखाने में मदद करता है.
3. हर मौके पर परफेक्ट ब्लैक रंग –काले रंग की सबसे खास बात ये है कि ये कभी भी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होता है. ब्लैक पहनने से शरीर के एक्स्ट्रा कर्व्स और फैट आसानी से छिप जाते हैं. ये एक ऐसा रंग है जो नेचुरली स्लिम लुक देता है. यह हर स्किन टोन पर शानदार दिखता है और आपको एलिगेंट लुक देता है. इससे आपकी ओवरऑल पर्सनैलिटी निखरती है.
4. सबसे अलग दिखने के लिए परफेक्ट डार्क पर्पल रंग – अगर आप भीड़ से अलग दिखना चाहती हैं, तो डार्क पर्पल रंग का आउटफिट ट्राई करें. ये रंग आपको स्टाइलिश लुक देने के साथ-साथ बॉडी फैट को भी छुपाता है.
5. कुछ अलग और फ्रेश लुक के लिए डार्क ग्रीन रंग – अगर आप कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं लेकिन बहुत एक्सपेरिमेंटल नहीं जाना चाहतीं, तो डार्क ग्रीन रंग एकदम परफेक्ट रहेगा. ये रंग न सिर्फ स्लिम लुक देता है बल्कि चेहरे का निखार भी बढ़ाता है. ट्रेडिशनल हो या वेस्टर्न, डार्क ग्रीन हर तरह के आउटफिट में परफेक्ट लगता है.
फैशन टिप्स जो आपके काम आएंगे?1. स्लिम और स्टाइलिश दिखने के लिए छोटे प्रिंट्स वाले कपड़े पहनें. बड़े प्रिंट्स शरीर को और भारी दिखाते हैं, जबकि छोटे प्रिंट्स से लुक बैलेंस लगता है.
2. स्लिम और स्टाइलिश लुक पाने के लिए सही फिटिंग का ध्यान रखें. ढीले या बहुत टाइट कपड़े न पहनें जो आपके शरीर को अच्छे से फिट करें वही सबसे सही होते हैं.
3. इसके साथ ही स्लिम और स्टाइलिश दिखने के लिए बॉडी पोस्चर भी जरूरी है. सीधे खड़े होना, कंधे पीछे रखना और झुककर न चलना, ये सब चीजें भी आपको स्लिम और कॉन्फिडेंट दिखाती हैं.
यह भी पढ़े : फैशन में चाहिए बैलेंस, कलर ब्लॉकिंग से ऐसे बनाएं अपने लुक को स्टाइलिश
1