इफ्तिखार ठाकुर पर भड़के पाकिस्तानी कॉमेडियन अकरम:बोले- 15-15 फिल्में साइन करने और करोड़ों की इन्वेस्टमेंट जैसी बातें झूठी, रिश्तों में दरार न लाएं

by Carbonmedia
()

आतंकवाद के खिलाफ भारत द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर पर बेबुनियाद टिप्पणी करने वाले पाकिस्तान के बड़बोले कॉमेडियन इफ्तिखार ठाकुर का उनके ही देश के एक और मशहूर कॉमेडियन ने विरोध किया है। उन्होंने एक वीडियो जारी कर इफ्तिखार पर निशाना साधा। पाकिस्तान के मशहूर कॉमेडियन और एक्टर अकरम उदास ने इस मामले को खत्म करने की सलाह देते हुए कहा कि अगर पाकिस्तान में इतना पैसा कमाया जा रहा था तो भारतीय फिल्मों में जाने की क्या जरूरत थी। करीब 3.15 मिनट का वीडियो जारी कर कलाकार ने मामले को शांत करने की सलाह दी। जैसा कॉमेडियन उदास ने जारी वीडियो में कहा पाकिस्तान के दिग्गज कॉमेडियन और अभिनेता अकरम उदास ने कहा- पंजाबी जुबान को समझने वाले लोगों को मेरा नमस्कार। पाकिस्तान और भारत के बीच हुई जंग तो खत्म हो चुकी है। मगर पंजाब के कलाकारों और फनकारों के बीच लगी जंग अभी भी जारी है। उक्त जंग खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। कोई किसी को बुरा कह रहा है, कोई किसी को। जिसका कलाकारी के साथ कोई ताल्लुक नहीं है, वो भी इसमें अपना पक्ष दे रहे हैं। उदास ने आगे कहा- अगर मैं कहूं कि किसी को रोटी मैं देता था, अगर मैं कहूं कि मैंने 15-15 फिल्में साइन की हैं, उनसे मैंने फिल्मों के पैसे लिए हुए हैं, हमारे बिना उनकी फिल्में नहीं चलेंगी, अगर मैं कहूं कि उनकी फिल्में फ्लॉप रहीं हैं सहित अन्य जितनी भी बातें कहीं गईं, ये सब झूठ था। बयान देने से पहले एक बार सोचना चाहिए कि हम क्या कह रहे हैं और किसे कह रहे हैं। उदास बोले- ऐसी बात न करें, जिससे रिश्तों में दरार आए उदास ने आगे कहा- बयान देने से पहले उनके बारे में भी सोचना चाहिए, जिन्होंने पैसे खर्च किए हैं। मगर ये न सोचकर जो मुंह में आया वही बोल दिया, ये गलत है। विदेशों में बैठे लोग हमें प्यार करते हैं, अगर मैं उन्हें कोई झूठ भी बोलूंगा तो वह मान लेंगे। क्योंकि वह हमारे फैन हैं। उदास ने आगे कहा- विदेशों में सभी एक साथ काम कर रहे है और कारोबार चला रहे हैं। मगर कुछ लोगों के ऐसे बयानों से उन पर भी काफी प्रभाव पड़ता है। इसलिए कृपया ऐसी कोई भी बात न कहें, जिससे रिश्तों में दरार आए। मगर ऐसा न करें कि अगर एक दूसरे से हम कहीं पर मिलें तो नजरें मिल पाएं, ना कि शर्मिंदा न हों एक दूसरे को देखकर। अगर मेरी कोई भी बात किसी को बुरी लगी हो तो मैं माफी मांगता हूं। 5 बड़ी बातें, जो राकेश धवन ने PAK कॉमेडियन पर कहीं.. 1. हम फिल्म बना चुके इसलिए रिलीज करना मजबूरी
राकेश धवन ने पाकिस्तानी कॉमेडियन इफ्तिखार ठाकुर को टैग करते हुए अपनी पोस्ट में लिखा- ओ ठाकुर, तेरे से तेरा घर नहीं चलता, पंजाबी सिनेमा तू खाक चलाएगा। तेरी इस बकवासबाजी से पहले हम फिल्म बना चुके थे इसलिए उसे रिलीज करना पड़ रहा है, क्योंकि इसमें प्रोड्यूसर का तो कोई कसूर नहीं है। उसने पैसा लगाया है फिल्म में। 2. शूटिंग से पहले बकवास करते तो मुंह काला कर जहाज में चढ़ा देते
उन्होंने आगे लिखा- पुत्तर अगर यही बकवासबाजी तूने फिल्म के सेट पर की होती तो हमने तेरा मुंह काला करके तुझे पाकिस्तान वाले जहाज में चढ़ा देना था। तुमने और तुम्हारी ड्रामा कौम ने गंदी कॉमेडी के अलावा किया ही क्या है? ‘चल मेरा पुत्त’ फिल्म ने तुम्हे फैमिली ऑडियंस के लायक बनाया। 3. तुम्हारे खुद के लोग तुम्हें फिल्में नहीं देते
धवन ने आगे लिखा- तुम्हे तो तुम्हारे खुद के लोग अपनी फिल्मों में नहीं लेते। आजकल जो टीवी शो और इंटरव्यू तुम कर रहे हो, वो सब हमारी फिल्म ‘चल मेरा पुत्त’ फ्रेंचाइजी की देन है। आज तक तुम्हारी सिर्फ वही फिल्में चली हैं जो तुमने मेरे साथ की हैं। बाकी तुमने जो भी फिल्में कीं, वो सब फ्लॉप रहीं। 4. तुम्हारे किस्से बता दिए तो पाकिस्तानी ही तुम्हें माफ नहीं करेंगे
धवन ने आगे लिखा- मेरा मुंह मत खुलवाओ। अगर मैंने ऑडियंस को तुम्हारे वो सब झूठे किस्से सुनाने शुरू कर दिए जो तुम हमारी फिल्म के सेट पर सुनाया करते थे तो पाकिस्तान के ही लोग तुम्हें माफ नहीं करेंगे। तुम्हारा काम क्या बंद हुआ, तुम तो पागल ही हो गए हो। 5. पाकिस्तानी कॉमेडियन नासिर से कहा- ठाकुर को समझाओ
राकेश धवन ने अपनी पोस्ट के लास्ट में पाकिस्तान के मशहूर कॉमेडियन नासिर चिन्योटी को संबोधित करते हुए लिखा कि इसको (इफ्तिखार ठाकुर) को समझाओ। उम्र के साथ अक्ल आ जाती है लेकिन इसे अब तक नहीं आई जबकि इसकी उम्र दुनिया से जाने वाली हो चुकी। गौरतलब है कि पाकिस्तानी कॉमेडियन नासिर चिन्योटी भी ‘चल मेरा पुत्त’ फिल्म के तीनों पार्ट का अहम हिस्सा रहे हैं।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment