हिंदी दिवस के अवसर पर गैर-लाभकारी संस्था अर्ली बर्ड ने अपने लोकप्रिय ऑनलाइन कोर्स ‘द वंडर ऑफ बर्ड्स’ के हिंदी संस्करण के शुभारंभ की घोषणा की है। यह निःशुल्क, मोबाइल-अनुकूल कोर्स, जिसका शीर्षक है ‘पक्षियों की अनोखी दुनिया’, अब तीन भाषाओं में इस लिंक पर उपलब्ध है:
early-bird.in/the-wonder-of-birds 11 साल या उससे अधिक उम्र के जिज्ञासु प्रकृति प्रेमियों के लिए बनाया गया यह कोर्स, प्रतिभागियों को पक्षियों, खासकर भारतीय पक्षियों, की सुंदरता और महत्व से परिचित कराता है। पक्षी सदा से मनुष्यों का मन मोहते आए हैं । हमारे साहित्य, कला, संस्कृति और लोक कथाओं में उनका विशेष स्थान रहा है। हिमालय पार करने वाला उनका रोमांचक सफर हो, या हमारे आंगन में जोड़ा बनाने और घोंसला बनाने का उनका जीवन कलाप, पक्षी हमें प्रकृति की सुंदर दुनिया को जानने और सराहने का अवसर देते हैं। सारस की शान से लेकर पपीहे की मधुर तान तक, हर प्रजाति की अपनी अनूठी कहानी है, जो हमारे जीवन को समृद्ध बनाती है। ‘पक्षियों की अनोखी दुनिया’ कोर्स को अर्ली बर्ड की टीम ने बहुत सोच-समझकर तैयार किया है, ताकि प्रतिभागी पक्षियों की दुनिया को जान सकें। यह निःशुल्क, पूरी तरह ऑनलाइन कोर्स प्रतिभागियों को अपनी सुविधा और गति के अनुसार सीखने का अवसर देता है। बोलचाल की हिंदी, कन्नड़ या अंग्रेज़ी जानने वाले सभी लोग, इंटरनेट और स्मार्टफोन की मदद से इस कोर्स में भाग ले सकते हैं। इस कोर्स में शामिल दिलचस्प फिल्मों, कहानियों, मज़ेदार खेल, क्विज़, और अन्य सामग्री के माध्यम से प्रतिभागी न केवल पक्षियों के व्यवहार और उनके आवासों के बारे में जानेंगे, बल्कि उन पर्यावरणीय चुनौतियों को भी समझ पाएंगे जिनका पक्षी सामना कर रहे हैं। इस कोर्स के लिए ख़ासकर बनायीं गयी 16 लघु फिल्में, पुरस्कृत क्रिएटिव डायरेक्टर ऋतुराज सिंह के निर्देशन में तैयार की गयी हैं, और इनमें कथन विनीत पंछी का है। भारत भर के फोटोग्राफरों ने भी वीडियो सामग्री प्रदान कर इस प्रयास में योगदान दिया है। यूट्यूब पर इस कोर्स की एक झलक देखें – पक्षियों की अनोखी दुनिया | निःशुल्क ऑनलाइन कोर्स | The Wonder of Birds | Free Online Course इस अवसर पर कोर्स की डायरेक्टर गरिमा भाटिया ने कहा, “हिंदी दिवस के अवसर पर, ‘पक्षियों की अनोखी दुनिया’ कोर्स प्रस्तुत करते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है। उम्मीद है यह कोर्स, प्रतिभागियों को पक्षियों की सुंदरता और महत्व से अवगत कराने के साथ-साथ, उन्हें प्रकृति के प्रति जागरूक भी बनाएगा, ताकि वे हमारे देश की पर्यावरणीय धरोहर और विविधता के सच्चे संरक्षक बनें।” इस कोर्स के अंग्रेज़ी संस्करण को अब तक 9300 से अधिक लोग शुरू कर चुके हैं, और इसे 4.8/5 की रेटिंग भी मिली है। प्रतिभागी अपनी सुविधा अनुसार अध्याय पूरे कर सकते हैं, जितनी बार चाहें वीडियो देख सकते हैं, और क्विज हल कर सकते हैं। शुरुआत से अंत तक, कोर्स पूरा करने में लगभग 3 घंटे लगते हैं। कोर्स पूरा होने पर प्रतिभागियों को सर्टिफ़िकेट प्रदान किया जायेगा। इस कोर्स में भाग लेने के लिए इच्छुक प्रतिभागी यहां रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं: https://early-bird.in/the-wonder-of-birds ‘पक्षियों की अनोखी दुनिया’ कोर्स रेनमैटर फाउंडेशन, रोहिणी नीलेकणि फिलांथ्रोपीस और द हबिटात्स ट्रस्ट के समर्थन से तैयार किया गया है। अर्ली बर्ड के बारे में: अर्ली बर्ड एक गैर-लाभकारी पहल है जो बच्चों को पक्षियों और प्रकृति के करीब लाने का काम करती है। अर्ली बर्ड नेचर कंज़र्वेशन फाउंडेशन (NCF) का एक हिस्सा है। NCF ट्रस्ट भारत की अद्वितीय वन्यजीव विरासत के प्रति जागरूकता और उसके संरक्षण के लिए पिछले 25 वर्षों से कार्यरत है। वेबसाइट: https://www.early-bird.in/ फ़ेसबुक: https://www.facebook.com/earlybirdindia/ इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/earlybirdindia/ यूट्यूब: https://www.youtube.com/earlybirdindia
इम्पैक्ट फीचर:‘पक्षियों की अनोखी दुनिया’; अर्ली बर्ड का निःशुल्क कोर्स अब हिंदी में भी उपलब्ध
6