आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Ai) को शिक्षण और नवाचार का अभिन्न अंग बनाने की दिशा में स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी (SGSU), भोपाल, Ai से जुड़ी कई पहल कर रहा है। इसमें एक ओर Ai एक्शन प्लान को लॉन्च किया गया है, वहीं बड़ी संख्या में Ai कोर्सेज भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। SGSU द्वारा Ai से जुड़ी डिग्री कोर्सेस की एक व्यापक श्रृंखला भी शुरू की गई है, जिनमें बीसीए (Ai पावर्ड साइबर सिक्योरिटी एंड क्लाउड कंप्यूटिंग), Ai पावर्ड डिजिटल मार्केटिंग, एमएससी/एमसीए इन Ai/एमएल शामिल हैं। इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय ने इंटेल, माइक्रोसॉफ्ट, आईबीएम, और गीक्स ऑफ गुरुकुल जैसे वैश्विक तकनीकी संस्थानों के साथ साझेदारी में Ai पावर्ड इंडस्ट्री-रेडी कोर्सेस भी आरंभ किए हैं। इसके तहत आने वाले प्रमुख कोर्सेज हैं – ‘Ai एक्शन प्लान’ एक वर्षभर चलने वाली गतिविधियों का विस्तृत खाका है, जिसके माध्यम से Ai से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों, कार्यशालाओं और नवाचार पहलों का संचालन किया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य Ai को न केवल शिक्षा पद्धति में एकीकृत करना है, बल्कि छात्रों, शिक्षकों और उद्यमियों के लिए एक व्यावहारिक और उद्योगोन्मुख वातावरण भी निर्मित करना है। इस एक्शन प्लान के अंतर्गत स्कूल और कॉलेजों के छात्रों के लिए Ai अवेयरनेस वर्कशॉप, प्राध्यापकों के लिए फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम एवं शैक्षणिक संगोष्ठियों का आयोजन प्रस्तावित है। इसके साथ ही शैक्षणिक संस्थानों में ‘Ai क्लब’ और ‘Ai चैप्टर्स’ की स्थापना की जाएगी, जहां छात्र स्वयं Ai से जुड़ी गतिविधियों का संचालन करेंगे। स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी को “Ai फर्स्ट कैंपस” बनाने की दिशा में भी कई महत्वपूर्ण प्रयास किए गए हैं जिनमें इंडस्ट्री-एलाइन्ड Ai लैब्स, Ai फर्स्ट करिकुलम, Ai सेंटर्स ऑफ एक्सीलेंस, आईबीएम पावर्ड टीचर्स ट्रेनिंग, Ai स्टूडेंट क्लब, और इंडस्ट्री-इंटिग्रेटेड Ai रिसर्च प्रोजेक्ट्स शामिल हैं। स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी द्वारा Ai गुरू के रूप में भी एक अनूठी पहल की गई है जो छात्रों को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की मदद से करियर काउंसलिंग एवं गाइडेंस प्रदान करता है। नई पहल के तहत “AI of Future Developer – Build Smart, Code Faster” विषयक कार्यशाला का आयोजन 20 जून को किया जाएगा। साथ ही एक एडवांस्ड ‘Ai गुरु’ प्लेटफ़ॉर्म भी लॉन्च किया गया है, जो Ai आधारित लर्निंग का एक प्रमुख स्रोत बनेगा। विश्वविद्यालय में प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग, डीप लर्निंग, जेनरेटिव Ai, एजेंटिक Ai, इथिकल Ai, और मल्टीलिंगुअल Ai जैसे विषयों पर आधारित अपस्किलिंग प्रोग्राम्स भी प्रारंभ किए जा रहे हैं। एसजीएसयू के चांसलर डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में इस एक्शन प्लान की परिकल्पना की गई है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि “भविष्य के कार्यबल को तैयार करने के लिए Ai-संचालित शिक्षा समय की मांग है, और एसजीएसयू इस दिशा में प्रतिबद्ध है और स्वयं को Ai के क्षेत्र में लीडर के तौर पर स्थापित कर रहा है”। कुलपति डॉ. विजय सिंह ने टीम को बधाई देते हुए इसे एक दूरदर्शी पहल बताया। वहीं कुलसचिव डॉ. सीतेश कुमार सिन्हा ने ‘Ai प्रतिज्ञा’ दिलाते हुए संकाय सदस्यों से विश्वविद्यालय को Ai-सक्षम परिसर बनाने का आह्वान किया। Ai एक्शन प्लान के तहत एक विशेष Ai टास्क फोर्स का गठन किया गया है जो समस्त गतिविधियों की समयबद्ध निगरानी और क्रियान्वयन सुनिश्चित करेगी। इस टास्क फोर्स द्वारा देश के प्रतिष्ठित संस्थानों के साथ साझेदारी में कई प्रमुख पहलें की जा रही हैं। इसी क्रम में सीआईआई के सहयोग से “Ai इमर्जन वीक” का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश के उद्यमियों को Ai की तकनीकी जानकारी और प्रशिक्षण दिया गया। मध्य भारत की पहली स्किल्स यूनिवर्सिटी स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी (SGSU) ने शैक्षणिक सत्र 2025–26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह यूनिवर्सिटी 2023 में UGC 2(f) के तहत स्थापित की गई थी। यह मध्य प्रदेश सरकार और भारत की प्रमुख एजुकेशन व स्किल डेवलेपमेंट संस्था AISECT ग्रुप की साझेदारी से शुरू की गई एक अनोखी पहल है। SGSU का उद्देश्य छात्रों को ऐसी आधुनिक और जरूरी स्किल्स देना है जो आज के ग्लोबल जमाने में करियर को सुरक्षित और मजबूत बनाएं। यहां पढ़ाई केवल किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं है, बल्कि छात्रों को असली दुनिया के लिए तैयार किया जाता है। यूनिवर्सिटी के सभी कोर्स NSQF, NEP और NCrF के अनुसार डिज़ाइन किए गए हैं, जिससे थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों का सही संतुलन मिलता है। SGSU में उपलब्ध कोर्स: मुख्य क्षेत्र: इंजीनियरिंग व टेक्नोलॉजी स्किल्स, उभरती तकनीकें, आईटी व फ्यूचर स्किल्स, मैनेजमेंट, बैंकिंग व फाइनेंस, शिक्षा, फैशन डिज़ाइन, मेडिकल, कृषि, मास कम्युनिकेशन, ह्यूमैनिटीज, सस्टेनेबल डेवलपमेंट आदि। SGSU की खासियत: प्रमुख इंडस्ट्री सेंटर्स ऑफ एक्सीलेंस: CITSD (Center for Industrial Training Skill Development) के माध्यम से कई शॉर्ट टर्म और सर्टिफिकेट कोर्स उपलब्ध हैं: स्टूडेंट लाइफ: खेल, कैंटीन, सुरक्षित ट्रांसपोर्ट, हैकाथॉन, लीडरशिप वर्कशॉप, और अन्य आयोजनों से भरपूर कैंपस लाइफ। SGSU के कुलाधिपति डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा,कि “यह मध्य भारत की पहली स्किल यूनिवर्सिटी है, जहां छात्रों को न केवल डिग्री, बल्कि इंडस्ट्री में सफल करियर के लिए जरूरी कौशल और अनुभव दिया जाता है।” 2025–26 के लिए एडमिशन शुरू हो चुके हैं – अगर आप अपने भविष्य को मजबूत बनाना चाहते हैं, तो आज ही आवेदन करें। अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट देखें: https://sgsuniversity.ac.in/ ————————— ये खबरें भी पढ़ें… वर्ल्ड पुलिस गेम्स में जीते 2 सिल्वर मेडल: MP की महिला कॉन्स्टेबल का कमाल, मां-बहन-पुलिस डिपार्टमेंट को देती हैं जीत का क्रेडिट, जानें पूरी प्रोफाइल MP पुलिस कॉन्स्टेबल रीना गुर्जर ने वर्ल्ड पुलिस गेम्स के कराटे इवेंट में दो सिल्वर मेडल जीत लिए हैं। यह इवेंट USA के बिर्मिंघम में हुआ था। पिछले साल इस इवेंट में रीना ने दो गोल्ड मेडल जीते थे। पूरी खबर पढ़ें…
इम्पैक्ट फोकस:Ai इनावेशन की दिशा में बड़े कदम; स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी ने शुरू किया ‘Ai फर्स्ट कैंपस’ और ‘Ai एक्शन प्लान’
6