Prayagraj News: इलाहाबाद हाईकोर्ट परिसर स्थित नवनिर्मित मल्टी लेवल पार्किंग को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. मंगलवार से ट्रायल के तौर पर पार्किंग खोल दी जाएगी. दो पहिया और चार पहिया वाहनों की पार्किंग के लिए खोल दी जाएगी. यहां ध्यान देने योग्य बात यह है कि यहां केवल वकीलों, क्लर्कों और हाईकोर्ट के कर्मचारियों के वाहनों की पार्किंग की जाएगी. आधिकारिक पहचान पत्र दिखाने पर ही वे वाहन के साथ इस भवन में प्रवेश कर सकेंगे.
यह पहल न्यायालय परिसर में सुव्यवस्थित और सुरक्षित पार्किंग के साथ अधिवक्ताओं एवं कर्मचारियों को दैनिक कार्यों में सुविधा प्रदान करने के लिए की जा रही है. हाईकोर्ट प्रशासन ने मल्टी लेवल पार्किंग भवन स्थित पार्किंग व्यवस्था को ट्रायल के आधार पर प्रारंभ किया जा रहा है.
आधिकारिक पहचान पत्र दिखाने पर मिलेगी एंट्रीइस क्रम में दो पहिया वाहनों के लिए भूतल और चार पहिया वाहनों के लिए प्रथम तल पर पार्किंग सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. यह पर्किंग सुविधा केवल अधिवक्ताओं, क्लर्को और हाईकोर्ट के कर्मचारियों के लिए अनुमन्य होगी. साथ उनके वाहनों को आधिकारिक पहचान पत्र दिखाने के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा. पार्किंग स्थल प्रतिदिन सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक खुला रहेगा.
भवन में तंबाकू, गुटखा आदि के सेवन पर रहेगी रोकहाईकोर्ट प्रशासन ने अनुमन्य सभी व्यक्तियों से यह अपेक्षा की है कि वे पार्किंग परिसर में स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करेंगे. भवन में पान, गुटखा आदि तंबाकू उत्पादों का सेवन करना एवं थूकना पूरी तरह प्रतिबंधित है. इसके उल्लंघन की स्थिति में दो हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.
इसके अतिरिक्त पार्किंग परिसर में किसी भी प्रकार का सामान लाना एवं लाकर रखना पूर्णतः प्रतिबंधित है. ऐसी कोई भी सामग्री पाए जाने पर उसे बिना पूर्व सूचना के हटा दिया जाएगा. इस मल्टी लेवल पार्किंग एवं एडवोकेट चैम्बर बिल्डिंग का उद्घाटन सीजेआई ने 31 मई को किया था. इस कार्यक्रम में सीएम योगी, सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशगण, केंद्रीय राज्य मंत्री मौजूद थे. एडवोकेट चैंबर के आवंटन की प्रक्रिया जुलाई माह में ऑनलाइन शुरू की जाएगी.
(प्रयागराज से सौरभ मिश्रा की रिपोर्ट)
ये भी पढें: यूपी को स्थायी डीजीपी कब मिलेगा? सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कर दी भविष्यवाणी
इलाहाबाद HC परिसर स्थित मल्टी लेवल पार्किंग का कल से ट्रायल, इन शर्तों के साथ मिलेगी एंट्री
8