अजय देवगन की रील लाइफ बेटी और तनुश्री दत्ता की बहन इशिता दत्ता और एक्टर वत्सल सेठ 10 जून को दोबारा पेरेंट्स बनें.एक्ट्रेस ने बेटी को जन्म दिया पहले से उनका एक बेटा भी था, जिसका नाम उन्होंने वायु रखा है.अब हाल ही में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है और बेटी के नाम का खुलासा किया है.
बेटी के जन्म के 1.5 महीने बाद कपल ने नाम रखा. नाम के साथ-साथ उसका मतलब भी बेहद खूबसूरत है.बेहद ही अनोखे अंदाज में एक्ट्रेस ने बेटी का नाम रिवील किया है.नामकरण सेरेमनी में परिवार के लोग और करीबी दोस्त दिखाई दे रहे हैं.
खूबसूरत अंदाज में नाम किया रिवील
वीडियो में गुब्बारे पर नन्ही परी का नाम लिखा हुआ नजर आ रहा है. वत्सल अपनी लाडली को गोद में लेकर चादर से बने पालने में लिटाते हैं. इशिता उसे झुलाती हैं.बता दें कपल ने अपनी बेटी का नाम वेदा रखा है. वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा,’होली जोली पीपल पान..बेन एह पाड्यु वेदा नाम’.
View this post on Instagram
A post shared by Ishita Dutta Sheth (@ishidutta)
कपल की बेटी के नाम का है ये मतलब
फैंस से लेकर सेलेब्स तक इशिता और वत्सल के पोस्ट पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. चलिए जानते हैं इशिता और वत्सल की लाडली के नाम का मतलब क्या है. बता दें इसका मतलब ज्ञान या पवित्र ग्रंथ होता है. ये नाम संस्कृत शब्द वेद से लिय़ा गया है. मालूम हो ये वेदा नाम आध्यात्मिक गुणों को दर्शाता है. इस नाम की लड़कियों को बुद्धिमान और समझदार माना जाता है.
आपको बता दें इशिता दत्त और वत्सल सेठ को लोग इन दिनों काफी टारगेट कर रहे हैं. दरअसल, तनुश्री दत्ता ने हाल ही में वीडियो शेयर कर कहा है कि पिछले चार-पांच साल से घर में ही उनका टॉर्चर हो रहा है. ऐसे में लोगों का कहना है कि इशिता अपनी बहन की हेल्प क्यों नहीं कर रहीं.
ये भी पढ़े:-तुलसी के बाद टीवी पर वापसी करेगी कुमकुम, Kahaani Har Ghar Ki में दिखाएंगी तेवर